Explore

Search

October 14, 2025 5:14 pm

एसएमएस कॉलेज में भ्रष्टाचार पर वार: ACB ने डॉ. अग्रवाल के चैंबर से जब्त किए दस्तावेज

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
राजधानी जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की. कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. मनीष अग्रवाल के खिलाफ करप्शन से जुड़े मामले में यह छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि डॉ. अग्रवाल पर हाल ही में टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप लगे थे, जिसके बाद ACB ने पूरे मामले की जांच शुरू की. सुबह-सुबह एसीबी की टीम कॉलेज पहुंची और सीधे डॉ. अग्रवाल के चैंबर का रुख किया. वहां मौजूद फाइलों, दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन तलाशी ली गई.

टीम के हाथ कुछ अहम कागजात और कंप्यूटर डेटा लगे हैं, जिन्हें कब्जे में लिया गया है. बताया जा रहा है कि डॉ. अग्रवाल द्वारा फाइनल किए गए कई टेंडरों में गड़बड़ियां सामने आई थीं, जिन्हें लेकर अब ACB सबूत जुटा रही है. यह कार्रवाई ACB महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर की गई. पूरी कार्रवाई का नेतृत्व एसीबी के एएसपी संदीप सारस्वत कर रहे हैं. टीम ने न केवल ऑफिस की तलाशी ली, बल्कि मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू की है. 

कर्मचारियों से पूछताछ और दस्तावेज जब्त
कई अधिकारियों से यह जानकारी ली जा रही है कि टेंडर प्रक्रिया कैसे पूरी की गई और किन कंपनियों को ठेके दिए गए. ACB सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्ध टेंडरों के सुराग मिले हैं. टीम को शक है कि टेंडर फाइनल करने में वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं. जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण फाइलें और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त होने की संभावना जताई जा रही है.
कॉलेज प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल
इस कार्रवाई से एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल है. कर्मचारी और अधिकारी सभी सकते में हैं क्योंकि ACB की टीम अभी भी कॉलेज परिसर में सर्च ऑपरेशन चला रही है. फिलहाल ब्यूरो की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में मामले से जुड़े कुछ और अधिकारियों पर भी शिकंजा कस सकता है. मेडिकल कॉलेज में ACB की इस कार्रवाई को लेकर पूरे प्रशासनिक हलके में चर्चा तेज हो गई है. यह मामला अब jaipur  के साथ-साथ पूरे राज्य के चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा रहा है.
Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर