Explore

Search

January 15, 2026 10:50 pm

अहंकार की चरम सीमा पर’, खामेनेई ने ट्रंप पर साधा निशाना; कर डाली तानाशाहों से तुलना

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़ा संदेश देते हुए उन्हें ऐतिहासिक तानाशाहों और अहंकारी शासकों से जोड़ा है। खामेनेई ने ट्रंप को फिरौन, निमरूद, ईरान के अंतिम शाह मोहम्मद रजा पहलवी और अन्य ऐसे शासकों के समकक्ष बताया, जिनका पतन उनके अहंकार के चरम पर हुआ था।

खामेनेई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट (@khamenei_ir) पर पोस्ट करते हुए लिखा: “दुनिया के बारे में घमंड से फैसला करने वाला अमेरिका का राष्ट्रपति यह जान ले कि फिरौन, निमरूद, मोहम्मद रजा जैसे तानाशाह और अहंकारी शासकों का पतन उनके अहंकार के चरम पर ही हुआ था। उनका भी पतन होगा।” (अनुवादित: “The US President who judges arrogantly about the whole world should know that tyrants & arrogant rulers of the world, such as Pharaoh, Nimrod, Mohammad Reza [Pahlavi] & other such rulers saw their downfall when they were at the peak of their hubris. He too will fall.”)

यह बयान ऐसे समय में आया है जब ईरान में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं। आर्थिक संकट, प्रतिबंधों और हाल के संघर्षों के कारण सड़कों पर हजारों लोग उतर आए हैं। प्रदर्शनकारियों में पूर्व शाह के बेटे रेजा पहलवी के समर्थन में नारे भी गूंज रहे हैं, जैसे “पहलवी वापस आएंगे”।

ट्रंप ने पहले चेतावनी दी थी कि यदि ईरानी सरकार शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हमला करती है, तो अमेरिका हस्तक्षेप करेगा। खामेनेई ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि उनके हाथ “ईरानियों के खून से सने” हैं और प्रदर्शनकारी विदेशी ताकतों के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईरान किसी भी विदेशी दखल को बर्दाश्त नहीं करेगा और “मजबूत एकजुट राष्ट्र” हर दुश्मन पर विजय प्राप्त करेगा।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर