auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 5, 2025 7:04 am

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना………‘अगले 5 साल में दिल्ली की झुग्गियां तोड़ दी जाएंगी’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली की झुग्गियों को अगले पांच सालों में “ढहा दिया जाएगा,” जिससे लोग “बेघर” हो जाएंगे.

“हमने देखा है कि उनके नेता झुग्गियों में जाकर रह रहे हैं. वे पांच या दस साल के लिए नहीं, बल्कि पिछले एक महीने से झुग्गियों में रह रहे हैं. उन्हें झुग्गीवासियों से कोई लगाव नहीं है. यह अमीरों की पार्टी है। इनका झुग्गीवासियों से क्या लेना-देना?” केजरीवाल ने झुग्गी कैंप में पत्रकारों से कहा.

उन्होंने आरोप लगाया, “वे झुग्गीवासियों को कीड़े-मकौड़े समझते हैं. उन्हें मतदान से पहले झुग्गीवासियों के वोट चाहिए और मतदान के बाद उनकी जमीन. उन्हें जमीन से प्यार है और वोटों से भी.”

इस वायरस को लेकर आ गई बड़ी भविष्यवाणी………’HMPV को लेकर पूरी दुनिया में हड़कंप की स्थिति……

गृह मंत्री अमित शाह के शनिवार के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा, “अमित शाह जी ने जिस तरह झुग्गीवासियों से झूठ बोला और उन्हें गुमराह करने की कोशिश की, आज हम इस झुग्गी कैंप में आए हैं ताकि उस झूठ को उजागर कर सकें. उन्होंने कहा, “‘जहां झुग्गी, वहां मकान,’ लेकिन बीजेपी वाले नहीं बता रहे कि किसका ‘मकान’… उनका मतलब है ‘जहां झुग्गी, वहां इनके दोस्त का मकान.”

आप के राष्ट्रीय संयोजक ने दावा किया कि बीजेपी की झुग्गीवासियों के लिए मकान बनाने की कोई मंशा नहीं है.

“बीजेपी सरकार 2014 में सत्ता में आई. इन 11 सालों में उन्होंने दिल्ली में 4,700 मकान बनाए. दिल्ली में 4 लाख झुग्गियां हैं. अगर पिछले 10 सालों में 4,700 मकान बने हैं, तो हर झुग्गीवासी को मकान देने में 1,000 साल लगेंगे. वे मकान बनाना नहीं चाहते; ये लोग झूठ बोल रहे हैं. अगले पांच सालों में दिल्ली की झुग्गियां तोड़ दी जाएंगी, और लोग बेघर हो जाएंगे. उन्हें सड़कों पर लाया जाएगा,” केजरीवाल ने आरोप लगाया.

इस बीच, बीजेपी ने आप सरकार की आलोचना करते हुए उस पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में अक्षमता और शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर नाकामी का आरोप लगाया.

बीजेपी ने यहां तक कहा है कि आप का शासन दिल्ली के लिए एक खतरा है और इसे “आपदा” का नाम दिया है, जो राजधानी पर AAP के शासन के कथित विनाशकारी प्रभाव को दर्शाता है.

वहीं, आप ने बीजेपी को “गली-गालौच पार्टी” बताते हुए उस पर “बेईमान रणनीतियों” और “चुनावी धोखाधड़ी” का आरोप लगाया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक चरण में होंगे, और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है, नामांकन की जांच 18 जनवरी को होगी, और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है.

15 साल तक लगातार दिल्ली पर शासन करने वाली कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में भारी झटके लगे हैं और वह एक भी सीट जीतने में नाकाम रही है. इसके विपरीत, 2020 के विधानसभा चुनावों में AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि BJP केवल आठ सीटों पर सिमट गई थी.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login