Explore

Search

November 27, 2025 9:58 pm

Arunachal Pradesh Vidhan Sabha chunav Results 2024: 46 सीटों पर बनाई बढ़त; अरुणाचल प्रदेश में प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ी भाजपा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अरुणाचल प्रदेश की कुल 60 विधान सभा सीटों पर 19 अप्रैल को हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रूझानों के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भारी बहुमत से राज्य में अपनी जीत का दावा मजबूत कर लिया है. सुबह 10 बजे तक हुए वोटों की गिनती में BJP 15 सीटों पर अपनी जीत हासिल कर ली है, वहीं, 31 अन्य सीट पर ये आगे चल रही है.

रूझानों में कौन आगे?

Arunachal Pradesh assembly election results 2024

मगतणना के पहले भाजपा ने जीते 10 सीट

अरुणाचल प्रदेश में वैसे तो 60 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन असल मुकाबला राज्य में केवल 50 सीटों पर ही था.दरअसल, भारतीय जनता पार्टी 10 सीटों पर मतगणना के पहले ही निर्विरोध रूप से जीत चुकी थी. इसमें मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उप-मुख्यमंत्री सीम चोवा मीन की सीट शामिल है.

7th Pay Commission: DA के बाद अब बढ़ाई गई ग्रेच्युटी लिमिट; केंद्र सरकार के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले…..

इन सीटों पर निर्विरोध जीती BJP
  • पेमा खांड (मुक्तो सीट)
  • डोंगरू सियोंगजू (बोमडिला सीट)
  • तेची कासो (इटानगर सीट)
  • रातू तेची (सागली सीट)
  • हागे अप्पा (जीरो हापोली)
  • जिक्के ताको (ताली सीट)
  • न्यातो दुकम (तलिहा सीट)
  • मुचू मिथी (रोइंग सीट)
  • दासांगुल पुल (हयुलियांग सीट)
  • चौना मीन (चौखम सीट)
2019 में क्या था विधानसभा का हाल

2019 के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने बहुमत के साथ अपनी सरकार अरुणाचल प्रदेश में बनाई थी. उस समय BJP ने 41 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की थी. इसके बाद जनता दल यूनाइटेड ने 7, नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5, कांग्रेस ने 4 और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी. अन्य के खाते में 2 सीट आई थी.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर