भारत में जेवलिन थ्रो का जब नाम आते ही सबका ध्यान टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा पर जाता है, लेकिन अब भारत की एक नई सनसनी ने साउथ कोरिया में तहलका मचा कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. यूपी के रहने वाले सचिन यादव ने साउथ कोरिया के गुमी में खेली जा रही एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में पाकिस्तान के अरशद नदीम को कड़ी टक्कर दे दी. हालांकि वो मामूली अंतर से गोल्ड मेडल से चूक गए और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा, लेकिन उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया, इससे ये साबित हो गया कि जेवलिन थ्रो में भारत के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं. इस चैंपियनशिप में अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता.
सचिन ने अरशद को दी कड़ी टक्कर
पाकिस्तान के पेरिस ओलंपिक पदक विजेता अरशद नदीम को एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा. भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लिया था. इससे अरशद नदीम के लिए प्रतियोगिता आसान लग रही थी, लेकिन भारत के नए स्टार सचिन यादव ने उन्हें कड़ी टक्कर दे दी. वो मामूली अंतर से अरशद नदीम से पीछे रह गए. भारत के एक और खिलाड़ी यशवीर सिंह पांचवें स्थान पर रहे.
सचिन ने किया बेस्ट प्रदर्शन
इस चैंपियनशिप में नदीम ने 86.40 मीटर का थ्रो किया, जो इस सीजन का एशिया का सबसे अच्छा थ्रो है. जबकि सचिन ने 85.16 मीटर का थ्रो करके अपना बेस्ट प्रदर्शन किया. अरशद नदीम के करियर का ये पहला एशियन चैंपियनशिप मेडल है. जापान के यूटा साकियामा तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा भारत के यशवीर सिंह इस चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रहे. उन्होंने 82.57 मीटर का थ्रो किया.
कौन हैं सचिन यादव
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में सिल्वर मेडल जीतने वाले सचिन यादव यूपी के बागपत जिले के रहने वाले हैं. वो 73वीं इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करके पहली बार चर्चा में आए थे. इस चैंपियनशिप में उन्होंने 30 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था. इसके बाद से वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. सचिन यादव इस समय यूपी पुलिस में कार्यरत हैं. साउथ कोरिया में सिल्वर मेडल जीतने के बाद सचिन यादव ने कहा, “मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. आगे इससे बेहतर प्रदर्शन करूंगा”.
