ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज देने वाली फिनटेक फर्म पेटीएम (Paytm) ने बीते कारोबारी दिन अपने सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे घोषित किए. इसके बाद कंपनी के लिए एक और गुड न्यूज आ गई. दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने पेटीएम को नए यूपीआई (UPI) यूजर्स जोड़ने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. कंपनी को इस साल की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से लगे झटके बाद ये बड़ी राहत मिली है.
Health Tips: जानिए इस खतरनाक बीमारी से बच्चों को कैसे बचाएं…….’तेजी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप…..
पेटीएम के लिए बड़ी राहत
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से पेटीएम को नए UPI यूजर्स जोड़ने के लिए मिली इस मंजूरी की पुष्टि बीते कारोबारी दिन 22 अक्टूबर को एक लेटर के जरिए हुई. फिनटेक फर्म पेटीएम के मुताबिक, सभी दिशा-निर्देशों और सर्कुलर का पालन करने के बाद उसे यह मंजूरी हासिल हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, Paytm ने NPCI के पास नए यूपीआई यूजर्स को जोड़ने की मंजूरी दिए जाने का का आग्रह अगस्त महीने में किया था. जो कि RBI के पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लिए गए एक्शन के बाद से रुका हुआ था.
कंपनी को माननी होंगी ये शर्तें
NPCI के अप्रूवल लेटर पर गौर करें, तो नियामक ने इस बात पर जोर दिया कि Paytm को रिस्क मैनेजमेंट, मल्टी-बैंक गाइडलाइंस और डेटा सिक्योरिटी रूल्स समेत अन्य जरूरी अनुपालन करने होंगे. इसके बाद पेटीएम ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एनपीसीआई ने सभी प्रासंगिक दिशा-निर्देशों के अनुरूप हमारे UPI प्लेटफॉर्म पर नए यूजर को जोड़ने की अनुमति दी है.
पहली बार मुनाफे में आई Paytm
इससे पहले ऑनलाइन पेमेंट सर्विस फर्म Paytm ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था, जिसमें इसे तगड़ा प्रॉफिट हुआ और अपनी लिस्टिंग के बाद पहली बार कंपनी मुनाफे में आई. सितंबर तिमाही के नतीजों (Paytm Q2 Results) को देखें, तो कंपनी ने जोरदार 928.3 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है, जबकि इससे पिछली तिमाही में कंपनी को 838.9 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड घाटा हुआ था.
Paytm की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि सितंबर तिमाही के दौरान उसने अपने एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस को ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) को बेचने की डील पूरी की और इस बिक्री के कारण 1,345.4 करोड़ रुपये का असाधारण लाभ दर्ज किया.
दो गुड न्यूज का दिखेगा शेयर पर असर
सितंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बावजूद हालांकि, पेटीएम के शेयर मंगलवार को बुरी तरह टूटे थे और मार्केट क्लोज होने पर ये 5.78 फीसदी की गिरावट के साथ 684 रुपये पर बंद हुआ था. लेकिन एक साथ आई इन दो गुड न्यूज का असर आज कंपनी के स्टॉक (Paytm Share) पर देखने को मिल सकता है. बता दें कि पेटीएम का मार्केट कैपिटलाइजेशन 43770 करोड़ रुपये है.