Explore

Search

November 13, 2025 10:18 am

CISF Recruitment 2025: 403 पदों के लिए आवेदन शुरू…….’सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल बनने का शानदार मौका……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अगर आप केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ (CISF) में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. दरअसल, सीआईएसएफ में कई पदों पर हेड कांस्टेबल की भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 18 मई यानी आज से शुरू हो गई है, जो 6 जून 2025 तक चलेगी. इस भर्ती अभियान के तहत सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल के कुल 403 पद भरे जाएंगे.

Summer Hair Care: जानिए इस्तेमाल का तरीका और फायदे…….’सिर पर हो गई हैं घमौरियां तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा……

पात्रता मानदंड क्या है?

शैक्षणिक योग्यता: जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी शैक्षणिक संस्थान से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. इसके साथ ही खेल और एथलेटिक्स में राज्य/राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय तौर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अनुभव भी होना चाहिए.

उम्र सीमा: आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 1 अगस्त 2025 तक 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों का जन्म 2 अगस्त 2002 से पहले और 1 अगस्त 2007 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.

आवेदन शुल्क कितना है?

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. अन्य कैटेगरी वाले कैंडिडेट्स को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा.

चयन प्रक्रिया क्या है?

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी. पहले चरण में ट्रायल टेस्ट, प्रॉफिशियंसी टेस्ट, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया होगी, जबकि दूसरे चरण में मेडिकल टेस्ट होगा. इन सभी चरणों में पास होने वाले कैंडिडेट ही चयन के लिए पात्र होंगे.

ट्रायल टेस्ट में क्या होगा?

भर्ती केंद्र पर अभ्यर्थियों के रिपोर्ट करने के तुरंत बाद भर्ती बोर्ड अभ्यर्थियों की पहचान प्रवेश पत्र में जारी फोटोग्राफ और साइन के साथ-साथ फोटोयुक्त पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, विश्वविद्यालय/कॉलेज/स्कूल आदि द्वारा जारी पहचान पत्र से वैरिफाई करेगा. उसके बाद ही उन्हें अंदर एंट्री मिलेगी.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर