auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

July 23, 2025 6:54 am

अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल्स अब नए और अत्याधुनिक स्थान पर स्थानांतरित,बॉलिवुड अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने किया शुभारंभ

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। शॉर्ट-स्टे सर्जिकल और मेडिकल केयर में भरोसेमंद नाम अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल्स ने अब जयपुर में अपने सेंटर को एक नए, आधुनिक और सुलभ स्थान, लाल कोठी में स्थानांतरित कर दिया है। यह कदम जयपुर के लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। पिछले 10 वर्षों से संचालित यह सेंटर अब तक 25,000 से ज्यादा मरीजों का सफल इलाज कर चुका है और जयपुर में चिकित्सा में उत्कृष्टता का प्रतीक बन गया है। इस दौरान हॉस्पिटल में कई जटिल सर्जरी भी की गई हैं जैसे रेडिकल कोलेसिस्टेक्टॉमी, एब्डोमिनोपेरीनियल रीसक्शन, पोस्ट-सैक्रल न्यूरोफाइब्रोमा, स्कोलियोसिस सर्जरी, एल्बो रिप्लेसमेंट, जटिल नी और हिप रिप्लेसमेंट, एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी आदि, जिनके लिए हॉस्पिटल को काफी सराहना मिली है।

लाल कोठी सेंटर एक मल्टी-स्पेशियलिटी बुटीक हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया गया है, जिसमें नवजात शिशुओं के लिए अत्याधुनिक लेवल-3 एनआईसीयू की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही इसमें ऑर्थोपेडिक्स, जनरल सर्जरी, यूरोलॉजी, इंटरनल मेडिसिन, प्लास्टिक सर्जरी, फिजियोथेरेपी और रिहैबिलिटेशन जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई गयी हैं।

यह सेंटर खासतौर पर शॉर्ट-स्टे सर्जिकल प्रक्रियाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, ताकि मरीज कम समाये में प्रक्रिये क बाद पूरणतः सामान्य स्वास्थ्य पा सके, एवं उनके दैनिक जीवन में कम व्यवधान का अनुभव हो। अत्याधुनिक तकनीक और अनुभवी डॉक्टरों से सुसज्जित यह यूनिट मिनिमालय इनवेसिव सर्जिकल सेवाएं प्रदान करती है।

कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संगीता रेड्डी ने कहा कि, “अपोलो हमेशा से ही मरीजों की व्यक्तिगत जरूरतों को समझकर उनके लिए समर्पित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सबसे आगे रहा है। इसी सोच के तहत हमने अब जयपुर के अपने सेंटर को बड़े, बेहतर और ज्यादा सुलभ स्थान, लाल कोठी में स्थानांतरित किया है। इस नई हस्पताल में हम विश्वस्तरीय डॉक्टरों की टीम एवम अत्याधुनिक तकनीक से लैस मिनिमली इनवेसिव सर्जिकल सेवाएं एक साथ लेकर आए हैं ताकि हर व्यक्ति की विशेष स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा किया जा सके। स्वास्थ के प्रति सकारात्मक रवैया रखने क लिए हम हमेशा लोगो प्रेरित एवं प्रोत्साहित करते है ।ऑर्थोपेडिक्स, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, ईएनटी, यूरोलॉजी से लेकर महिलाओं और बच्चों की संपूर्ण देखभाल तक, हम आपकी सेहत के हर पड़ाव में साथ हैं।”

प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने नए स्थान पर स्थानांतरित अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, जयपुर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ वायु सेना अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर वर्लीन पंवार (सेवानिवृत्त) विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।

इस अवसर पर अस्पताल ने एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि वह अब अत्याधुनिक तकनीक और बेहतर सुविधाओं के साथ मरीजों को उन्नत, सुलभ और मरीज-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में बोलते हुए राजीव खंडेलवाल ने कहा, “मैं अपनी जन्मभूमि जयपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिष्ठित हेल्थकेयर संस्थान अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल्स का आभारी हूं। यह एक जरूरी कदम है ताकि सभी लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण इलाज सुलभ हो सके। उन्होंने आगे कहा कि, “आज की तेज़ दुनिआ में यह आवश्यक है की सभी लोगो को उनके सावथये के लिए एक विश्वसतरिये हस्पताल मिले और अपोलो स्पेक्ट्रा जयपुर के लोगो के लिए इस ज़रूरत को पूरा करता है ।एक फिटनेस प्रेमी के तौर पर मैं कह सकता हूं कि समय पर इलाज और स्वास्थ के प्रति सकारात्मक रवैया हर व्यक्ति के लिए जरूरी है । और इसी परिपेक्ष में अपोलो स्पेक्ट्रा द्वारा प्रदान की गयी सेवाएं जैसे की – समय पर जांच, डॉक्टरों की सलाह और मिनिमल इनवेसिव सर्जरी एक अतयंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।”
वायु सेना अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर वर्लीन पंवार (सेवानिवृत्त) ने कहा, “एक पूर्व भारतीय वायुसेना अधिकारी और समाज की भलाई के प्रति समर्पित व्यक्ति के रूप में, मुझे यह देखकर गर्व हो रहा है कि अपोलो स्पेक्ट्रा जयपुर में मातृ एवं शिशु देखभाल की संपूर्ण सेवाएं, जिसमें लेवल-III एनआईसीयू भी शामिल है, उपलब्ध करा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “एक महिला होने के नाते, मैं समझती हूं कि महिलाओं और बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवा कितनी जरूरी है। मै मानती हु की सभी को स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए और इस सन्दर्भ में अपोलो स्पेक्ट्रा का जयपुर में होना एक अहम् भूमिका निभाता है । मै अपोलो स्पेक्ट्रा को उनके इस नए केंद्रे के उद्धघाटन के अवसर पर बधाई देती हु ।”

अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, जयपुर के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मिहिर थानवी और डॉ. मुजाहिद सलीम ने कहा, “यहां हड्डियों, जोड़ों, रीढ़ और मांसपेशियों से जुड़ी समस्याओं का इलाज एक ही छत के नीचे विश्वस्तरीय डॉक्टरों द्वारा किया जाता है, जिसमें उच्च गुणवत्ता की फिजियोथेरेपी और सर्जरी से पहले और बाद की पूरी देखभाल शामिल है।”

अपोलो स्पेक्ट्रा जयपुर के जनरल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. रत्नेश जेनाव ने कहा, “हमारे अस्पताल में एपेंडिसाइटिस, हर्निया, पित्त की पथरी और बवासीर जैसी समस्याओं का इलाज मिनिमली इनवेसिव लैप्रोस्कोपिक तकनीक से किया जाता है, जिससे मरीजों को कम दर्द होता है। अत्याधुनिक तकनीक से लैस होकर हम हर उम्र के मरीजों की व्यक्तिगत देखभाल करने में सक्षम है और साथ ही ज़रूरत पड़ने पर उन्हें एक बेहतर जीवनशैली की ओर मार्गदर्शित कर सकते हैं।”

अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, जयपुर की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मानिनी पटेल ने कहा, “हमारे लेवल-III एनआईसीयू के माध्यम से हम गर्भावस्था से लेकर प्रसव के बाद तक मां और शिशु दोनों के लिए गहन देखभाल प्रदान करते हैं। इसके अलावा, अस्पताल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग करके संभावित स्वास्थ्य जोखिमों की पहचान की जाती है, ताकि मरीज समय रहते सावधानी बरत सकें और बेहतर स्वास्थ्य बनाए रख सकें।”

अपोलो हेल्थ एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड का हिस्सा, अपोलो स्पेक्ट्रा भारत का सबसे बड़ा मल्टी-स्पेशलिटी शॉर्ट-स्टे सर्जिकल हॉस्पिटल नेटवर्क है। देशभर में 22 केंद्रों और 3,000 से अधिक डॉक्टरों की टीम के साथ यह 3.5 लाख से ज्यादा सफल सर्जरी कर चुका है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login