Explore

Search

July 1, 2025 2:25 pm

रामसिंहपुरा में वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 

टहला । रामसिंहपुरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।संस्था प्रधान सरोज मीणा ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि प्रधान पंचायत समिति राजगढ़ भौंरी देवी राजेंद्र राठौड रही अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत कुंडला राजेश बैरवा ने की। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेंद्र प्रसाद तिवाडी,पूर्व सरपंच मानसिंह मीणा ,भामाशाह सुनील कुमार शर्मा और भामाशाह देवकरण ठेकेदार रहे। वहीं अति विशिष्ट अतिथि प्रधान पुत्र जयप्रताप राठौड़,प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य रोहिताश धौलान रहे। वार्षिकोत्सव में अध्यापक ब्रजमोहन मीणा ने राज्य स्तर पर पुरस्कार में मिली राशि 21000 रुपए विद्यालय विकास में दान की।साथ ही नवनियुक्त अध्यापक विरेंद्र कुमार रलावता व शिक्षिका कोमल मीणा द्वारा ग्यारह- ग्यारह हजार रुपए की नकद राशि विद्यालय विकास हेतु भेंट की। भामाशाह सुनील कुमार शर्मा द्वारा विद्यालय में मुख्य प्रवेश द्वार बनवाने की घोषणा की गई।एवम भामाशाह देवकरण मीना ठेकेदार ने विद्यालय मे इन्वर्टर लगाने की घोषणा की। वही सरपंच राजेश बैरवा द्वारा शीघ्र ही सुरक्षा द्वार बनवाने की घोषणा की। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।अध्यापक ब्रजमोहन मीणा ने बताया कि खेलों में राज्य स्तर पर टीम पहुंचाने तथा उत्कृष्ट कार्य करने पर शारीरिक शिक्षक चंदूराम का मुख्य अतिथि महोदया द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी भामाशाओ व अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक पीईईओ देवती रामनिवास मीना झालटाला, उप प्रधानाचार्य चंद्रभान सिंह, विश्राम मीणा बीघोता,रमेश सैनी देवती,विकास देवती ,प्रभुदयाल कोली,मनोहर लाल शर्मा लक्ष्मणगढ़,मनीष शर्मा अलवर,राधेश्याम गुर्जर विद्युत विभाग, राधेश्याम तिवारी ,अमित बना , अशोक शर्मा नरवास ,भरतराम गुर्जर ,कर्मचंद लादीयावाला अनिल शर्मा, रामनरेश गुर्जर, अमरसिंह मीना ,सियाराम मीना, हीरालाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर Rajkuma सिंघल
Author: रिपोर्टर Rajkuma सिंघल

राजस्थान

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर