सकट । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सकट में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता मालती देवी सरपंच ग्राम पंचायत सकट के द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हजारीलाल मीणा, डॉक्टर शिव लहरी सैनी, डां. भीमसेन सैनी, राजकुमार मीणा, बृजमोहन मीणा, उपसरपंच पवन कुमार विजय, गोपाल विजय, रामकेश मीणा, मोतीलाल लाटा, गोपी किशन,विनोद जांगिड़, मनोहर लाल, मूलचंद चौबे,बोदनराम बलाई रहे। स्थानीय विद्यालय स्टाफ प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार मीना, रामकेश मीना,रविकांत सैन,संदीप चौला, हेमंत मीना ,सुनील मीना, प्रियंका जैमन, संगीता वर्मा, मंजू गुर्जर,रोशनी मीना, शिमला मीना, रचना मीना एवं पी ए ई ओ सकट से रतन लाल जी मीणा प्रधानाचार्य, दयाराम, पूरणमल शर्मा, विजेंद्र कुमार मीणा, प्रकाश मीणा, बाबूलाल मीणा उपस्थित रहे , वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पूर्व भामाशाहों एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाली छात्राओं का शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया विद्यालय में डॉक्टर शिव लहरी सैनी एवं डॉक्टर भीमसेन सैनी के द्वारा कैमरे लगाने की घोषणा की गई। कार्यक्रम मे मंच संचालन खेमराज मीना वरिष्ठ शिक्षक के द्वारा किया गया ।
Author: रिपोर्टर Rajkuma सिंघल
राजस्थान