auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 1, 2025 6:51 am

Rajasthan: प्रदेश के 02 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक की घोषणा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, 25 जनवरी। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस-2024 की पूर्व संध्या पर राजस्थान के 02 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गयी है। महानिदेशक पुलिस श्री यू आर साहू ने इन सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पदको के लिए बधाई दी है।

दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक

विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पद्दोन्नति बोर्ड श्री सचिन मित्तल एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस श्री एस. सेंगाथिर को चुना गया है।

16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक

प्रदेश के 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक के लिए चुना गया है। इनमें उप पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार श्री शिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक इंटेलिजेंस श्री राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी एसएसबी जोन जयपुर ग्रामीण श्री रतन सिंह, पुलिस निरीक्षक आरपीए श्री धीरज वर्मा, पुलिस निरीक्षक सीआईडी एसएसबी जोन उदयपुर श्रीमती अंजना मालवी, कम्पनी कमाण्डर एसडीआरएफ जयपुर श्री  करणी सिंह व पुलिस उप निरीक्षक तकनीकी सैल एसएसबी जयपुर श्री गंगा सिंह गौड शामिल है।

    इसी प्रकार पुलिस पदक पाने वालों में सहायक उप निरीक्षक कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण श्री रामावतार मीना, सहायक उप निरीक्षक कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज श्री सरफराज मोहम्मद, हेड कांस्टेबल 114 नवीं बटालियन आरएसी टोंक श्री अखेराज सिंह, हेड कांस्टेबल 98 द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा श्री प्रह्लाद मीना, हेड कांस्टेबल 31 आरपीए जयपुर श्री विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल 117 सीआईडी सीबी जयपुर श्री हरि किशोर शर्मा शामिल है।

    इसी प्रकार कांस्टेबल 710 पुलिस थाना सामोद जयपुर ग्रामीण श्री पूरणमल, कांस्टेबल ड्राइवर 471 सीआईडी सीबी जयपुर श्री प्रकाश चन्द्र,  कांस्टेबल 245 पुलिस नियंत्रण कक्ष आयुक्तालय जोधपुर श्री ओम प्रकाश सीरवी, कांस्टेबल 510 सीआईडी सीबी जयपुर श्री सलीम खान तथा कांस्टेबल 322 एसओजी जयपुर श्री हरगोविंद का पुलिस पदक के लिये चयन किया गया है

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login