जयपुर,रक्षा बंधन पर राखी बांधने के बाद शहीद भाई की प्रतिमा से लिपट बहन हुई भावुक घांघू चूरूदेश की रक्षा करते हुए शहीद हुए शहीद राजेश कुमार फगेड़िया के स्मारक पर सोमवार को रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर शहीद राजेश फगेड़िया की बहन अंजू फगेड़िया ने अपने शहीद भाई की कलाई पर राखी बांधी भाई की प्रतिमा को तिलक लगाकर राखी बांधने के बाद वीर बहन अंजू भी भावुक होकर प्रतिमा से लिपट गई प्रतिमा स्थल पर मौजूद लोग भी इस भावुक क्षण में अपनी आँखें नम होने से रोक नहीं पाए अंजू ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन वह ससुराल से गांव पहुंचकर सबसे पहले अपने शहीद भाई राजेश फगेड़िया के स्मारक पर पहुंचकर भाई की प्रतिमा की कलाई पर राखी बांधती है उन्होंने बताया कि शहीद भाई की कलाई पर राखी बांधना मेरे लिए बेहद भावुक क्षण होता है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती.
मैं भाई की प्रतिमा की कलाई पर राखी बांध कर देश की रक्षा में शहीद हुए सभी शहीदों को कृतज्ञ नमन करती हूं गौरतलब है कि शहीद राजेश कुमार फगेड़िया वर्ष 2011 में देश की रक्षा करते हुए सियाचिन ग्लेशियर वन में शहीद हो गए थे इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल ने बताया कि हमें देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहिए समय समय पर शहीदों के स्मारक स्थल पर जाकर उन्हें नमन करना चाहिए शहीदों की पुण्यतिथी को उत्सव की तरह मनाया जाना चाहिए जिससे हमारे देश की युवापीढ़ी शहीदों की शहादत से देश प्रेम की भावना की प्रेरणा प्राप्त कर देश सेवा में अग्रसर होती रहे हमें शहीदों व सैनिकों का सम्मान करना चाहिए जिससे देश की सेना का मनोबल ऊँचा रहे और वे मजबूती के साथ देश सेवा करते रहें इस अवसर पर शहीद के पुत्र देवेन व मयंक नितेश सुनील जांगिड़ बनवारी लाल रेवाड़ नरेन्द्र कुमार धर्मेश कुमार अरविंद, दिनेश कुमार मौजूद रहे|