auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 11, 2025 1:36 pm

Anil Ambani Company News: मंजूरी मिलते ही रॉकेट बना शेयर, ₹42 पर आ गया भाव………’अनिल अंबानी की यह कंपनी जुटाएगी ₹1524 करोड़……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Anil Ambani Company News: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share) आज गुरुवार को चर्चा मे हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा है और यह 42.47 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, रिलायंस पावर को तरजीही शेयर जारी कर 1,524.60 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।

Health Tips: जानिए इस खतरनाक बीमारी से बच्चों को कैसे बचाएं…….’तेजी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप…..

कंपनी ने दी जानकारी

कंपनी ने बुधवार देर रात शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, डाक मतपत्र के जरिये प्रस्ताव को अपेक्षित बहुमत से पारित कर दिया गया है। डाक मतपत्र नोटिस के अनुसार, कंपनी 33 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 46.20 करोड़ शेयर और/या समतुल्य संख्या में शेयर में परिवर्तनीय वारंट के तरजीही इश्यू के जरिये 1,524.60 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। रिलायंस पावर लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 23 सितंबर को तरजीही निर्गम के जरिये 1,525 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। इसके तहत प्रवर्तक कंपनी के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए इसमें 600 करोड़ रुपये डालेंगे। तरजीही निर्गम से कंपनी की ‘नेटवर्थ’ करीब 11,155 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,680 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी।

शेयरों के हाल

पावर-जनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में काम करने वाली रिलायंस पावर के शेयर की कीमत वर्तमान में 42.47 रुपये है। स्टॉक का आज इंट्रा डे लो ₹40.45 और इंट्रा डे हाई प्राइस ₹42.47 रहा है। रिलायंस पावर ने पांच दिन में 5%, पिछले महीने में 6.02% और पिछले तीन महीनों में 50.28% का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 80% और सालभर में 60% का मुनाफा कराया है। पांच साल में यह शेयर 1,203.38% चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 3 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login