Explore

Search

October 30, 2025 7:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

Anant Singh News: पटना के कोर्ट में जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई…….’जेल से बाहर आ सकेंगे पूर्व विधायक अनंत सिंह……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Anant Singh News: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका पर आज गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई होगी. पटना के एमपी एमएलए के विशेष कोर्ट में यह सुनवाई होनी है. अनंत सिंह पिछले दिनों नौरंगा गांव में हुई फायरिंग मामले में आरोपित हैं और कोर्ट में सरेंडर होने के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. अनंत सिंह पटना के बेऊर जेल में अभी बंद हैं.

प्रेग्नेंसी के दौरान टीके और जांच: मां और बच्चे के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की गाइडलाइन

अनंत सिंह की तरफ से जमानत याचिका दायर की गयी थी

आज पटना सिविल कोर्ट स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में अनंत सिंह की जमानत याचिता पर सुनवाई होगी. अनंत सिंह के वकील के द्वारा दायर जमानत पत्र पर कोर्ट के द्वारा सुनवाई की जाएगी. बता दें कि अनंत सिंह की ओर से उनके वकील ने पूर्व विधायक को जमानत दिए जाने की गुहार कोर्ट से लगायी है. बताते चलें कि पुलिस की ओर से अनंत सिंह पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.

क्या है नौरंगा गांव का फायरिंग मामला

गौरतलब है कि मोकामा के नौरंगा गांव में सोनू-मोनू के घर अनंत सिंह पहुंचे थे. जहां सोनू-मोनू और अनंत सिंह समेत उनके समर्थकों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी थी. ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा गांव थर्रा गया था. विवाद सोनू-मोनू के ईंट-भट्टे पर काम कर चुके एक मुंशी मुकेश से जुड़ा था. जिसपर पैसे गबन करने का आरोप लगाकर उसके घर पर सोनू-मोनू ने ताला जड़ा था. ऐसा आरोप लगा है. वहीं इस ताले को खुलवाने के बाद अनंत सिंह सोनू-मोनू के घर पहुंचे थे जहां दोनों गुटों के बीच गोलीबारी हुई थी.

अनंत सिंह ने किया था सरेंडर

विवाद गहराने के बाद इस मामले में 4 केस दर्ज हुए थे. अनंत सिंह पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस से धक्का-मुक्की का आरोप भी लगा था. इधर, पहले सोनू की गिरफ्तारी की गयी. जिसके बाद अनंत सिंह ने भी बाढ़ कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया था. उन्हें 14 दिनों की रिमांड पर बेऊर जेल भेजा गया था.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर