Explore

Search

October 16, 2025 6:40 pm

अमिताभ बच्चन का ‘निकाल दिया’ पोस्ट बना सनसनी, फैंस की सलाह- जया जी से न करें झगड़ा!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी अनोखी स्टाइल के लिए मशहूर हैं. उनके पोस्ट में हमेशा ऐसे होते हैं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में उनके पोस्ट नंबर T-5533 ने फैंस को एक बार फिर हैरान कर दिया है. उन्होंने सिर्फ दो शब्दों में कुछ ऐसा लिखा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जया बच्चन से लड़ाई न करने की बात कहकर सलाह देनी शुरु कर दी.
83 साल के अमिताभ बच्चन ने रात 11 बजकर 6 मिनट पर पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘निकाल दिया…’ हर बार की तरह इस बार भी बिग बी के इस क्रिप्टिक पोस्ट ने लोगों को कन्फ्यूज कर दिया. बस फिर क्या था… लोगों ने भी अपने-अपने मुताबिक इसे लिया और महानायक को ज्ञान देना शुरू कर दिया.

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी सलाह

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने तो इसे पर्सनल लाइफ से जोड़ा तो कुछ ने उनसे पूछने की कोशिश की कि आखिर रात के समय माजरा क्या हो गया? एक यूजर ने लिखा, ‘बिग बी सर, रात 11 बजे ये क्या? जया जी से बहस तो नहीं हुई ना? सब ठीक तो है?’ दूसरे ने कहा, ‘ये T-सीरीज का नया ट्विस्ट है या घरेलू ड्रामा?’, एक अन्य ने कहा- बहुत अच्छा किया, पता नहीं आप 1973 से उन्हें कैसे झेल रहे थे.’ एक दूसरे यूजर ने कहा- आपको अबतक समझ नहीं आया? जया जी से बहस क्यों की?, एक ने फिल्म ‘सिलसिला’ की तस्वीर शेयर की है और लिखा है, ‘माफी मांग लो जया जी से, शायद वापस बुला ले.’

83 साल की उम्र में भी सिनेमा में एक्टिव हैं बिग बी

अमिताभ बच्चन के ये पोस्ट्स हमेशा डिस्कशन क्रिएट करते रहते हैं. रिटायरमेंट की उम्र में वह युवा स्टार्स को टफ कॉम्पिटिशन दे रहे हैं. इन दिनों वह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 16 होस्ट कर रहे हैं. जल्द वह ‘कल्कि 2898 AD’ का पार्ट 2 में नजर आने वाले हैं.
Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर