Explore

Search

October 15, 2025 4:56 am

इंग्लैंड में खेल रही इस टीम के सभी खिलाड़ियों को मिली सजा……’ICC ने लिया बड़ा एक्शन……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वेस्टइंडीज की टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जी रही है. सीरीज का पहला मैच 29 मई 2025 को एजबेस्टन में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 238 रनों से करारी शिकस्त दी थी. वेस्टइंडीज को इस हार के बाद अब एक और बड़ा झटका लगा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है और सभी खिलाड़ियों को सजा सुनाई है.

गुड़हल को इन 5 तरीकों से करें स्किन केयर में शामिल…..’गर्मी में गुलाब सा निखरेगा चेहरा…….

वेस्टइंडीज के खिलाफ ICC का बड़ा एक्शन

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने स्लो ओवर रेट के चलते वेस्टइंडीज टीम को सजा सुनाई है. आईसीसी ने वेस्टइंडीज टीम पर यह कार्रवाई उनके निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंकने के कारण की है. आईसीसी के नियमों के अनुसार, एक टीम को वनडे मैच में निर्धारित समय के अंदर अपनी गेंदबाजी पूरी करनी होती है. अगर टीम ऐसा करने में विफल रहती है, तो उसे स्लो ओवर रेट का दोषी माना जाता है. वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में एक ओवर पीछे रह गई, ऐसे में सभी खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है.

आईसीसी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, ‘एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जेफ क्रो ने हर एक खिलाड़ी पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया है, क्योंकि समय की छूट को ध्यान में रखते हुए, पारी के अंत में शाई होप की टीम आवश्यक लक्ष्य से एक ओवर पीछे पाई गई थी. यह जुर्माना खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुरूप है, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है.’ आईसीसी के नियमों के मुताबिक, खिलाड़ियों पर हर ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो कि निर्धारित समय के भीतर गेंदबाजी करने में विफल रहता है.

इंग्लैंड ने दर्ज की एकतरफा जीत

यह मैच इंग्लैंड के नए वनडे कप्तान हैरी ब्रूक के लिए एक यादगार शुरुआत साबित हुआ. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें जैकब बेथेल ने 53 गेंदों में 82 रनों की तूफानी पारी खेली. हैरी ब्रूक ने भी 45 गेंदों में 58 रन बनाए और तीन छक्के जड़े. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 162 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद और जेमी ओवरटन ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि बेथेल ने अपनी बाएं हाथ की स्पिन से भी प्रभावित किया. यह इंग्लैंड की वनडे क्रिकेट में रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत थी.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर