अखिलेश यादव ने कोलकाता में बीजेपी पर साधा तीखा हमला, SIR को बताया वोट काटने की साजिश
कोलकाता: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। कोलकाता पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में केंद्र की एनडीए सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने विशेष गहन संशोधन (Special Intensive Revision – SIR) प्रक्रिया को लेकर बड़ा आरोप लगाया कि यह व्यायाम वोट बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि वोट घटाने के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “बीजेपी की SIR एक्सरसाइज वोट बढ़ाने के लिए नहीं है, बल्कि वोट काटने के लिए है। केंद्र सरकार उन निर्वाचन क्षेत्रों में SIR का इस्तेमाल कर रही है जहां एनडीए की जीत की संभावना बहुत कम है, ताकि वैध मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किया जा सके।”
चुनाव आयोग पर भी निशाना कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से हमेशा उम्मीद की जाती है कि वह निष्पक्ष होकर काम करे और शिकायतों का निवारण करे, लेकिन हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में ऐसा नहीं दिखा। “ये लोग वोट ज्यादा काटना चाहते हैं और वोट काटने का तरीका लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। जहां बीजेपी हार रही है, वहां वोट काटने का ज्यादा काम हो रहा है।”
ममता बनर्जी का समर्थन, बीजेपी की हार की भविष्यवाणी अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा, “ममता दीदी से ईडी हार चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी भी हारेगी।” उन्होंने पेन ड्राइव कांड का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी इस ‘पेन’ (दर्द) से उबर नहीं पाई है। अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी की कोई भी रणनीति दीदी के खिलाफ कामयाब नहीं होगी और बंगाल में बीजेपी हारने वाली है।
बंगाल की संस्कृति पर टिप्पणी अखिलेश यादव ने बीजेपी-आरएसएस पर नफरत और दरार फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग नहीं समझते कि बंगाल एक कल्चरल यूनिट है, पॉलिटिकल यूनिट नहीं। “बंगाल वह स्थान है जहां से यूनिवर्सल ह्यूमैनिज्म का संदेश दिया गया था। वे यहां सफल नहीं होंगे।”
सनातनी हिंदुओं पर बीजेपी का दावा खारिज हिंदू उभार के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा, “बीजेपी सनातनी हिंदुओं की संरक्षक नहीं है। उनकी राजनीति का हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।”







One response to “कोलकाता में गरजे अखिलेश यादव, बोले- दीदी से ED हारी है, अब BJP हारेगी”
How are you?