जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश में खासी नाराजगी है. केंद्र की मोदी सरकार ने कल बुधवार को कई अहम बैठक के बाद आज गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत कई प्रमुख दल हिस्सा ले रहे हैं. समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव बैठक में शामिल नहीं होंगे और पार्टी की ओर से रामगोपाल यादव शामिल होंगे. अखिलेश ने यह भी कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता.
सर्वदलीय बैठक के बारे में अखिलेश यादव ने कहा, “सर्वदलीय बैठक के जरिए हम कुछ सुझाव देंगे क्योंकि ये हमारे देश का सवाल है. अपनी तरफ से जो हम कह सकते थे वो हमने प्रेस रिलीज के जरिए कह दिया है. हमारा मानना है कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता है. किसी भी राजनीतिक पार्टी को इस घटना का राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए.
यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट……..’Jaat के बाद अब क्या……
रामगोपाल यादव होंगे बैठक में शामिल
बैठक में शामिल होने को लेकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे. समाजवादी पार्टी की ओर से जो सुझाव हैं वो रामगोपाल यादव रखेंगे. सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
इससे पहले आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा गया कि केंद्र सरकार आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक के दौरा अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं को पहलगाम आतंकवादी हमले के संबंध में जानकारी देगी, साथ ही उनके विचार भी सुनेगी.
विदेश मंत्री जयशंकर दे सकते हैं भाषण
आधिकारिक सूत्रों की ओर से बताया गया कि सर्वदलीय बैठक में संभवत: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह विपक्षी दलों के नेताओं को हमले से जुड़ी जानकारी देंगे. राजनाथ सिंह बैठक की अगुवाई करेंगे.
सूत्रों का कहना है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बैठक को संबोधित कर सकते हैं. सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला कल बुधवार को ही ले लिया गया था. पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले 28 लोगों की मौत हो गई. मरने में सभी पुरुष थे और ज्यादातर पर्यटक थे.
