चाकसू, 29 अगस्त 2025: अखिल राजस्थान शिक्षक संघ (अरस्तु) द्वारा सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभ्यास पुस्तिका वितरण कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जानकीवल्लभपुरा में सभी बच्चों को कॉपियां वितरित की गईं। यह पुनीत कार्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसकी शिक्षकों और अभिभावकों ने जमकर सराहना की।
कोटखावदा ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश शर्मा, जो जानकीवल्लभपुरा के निवासी भी हैं, ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सहयोग करना है। उन्होंने बच्चों को संस्कारवान और अनुशासित बनने की सलाह दी तथा भविष्य में विद्यालय की आवश्यकताओं के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
पीईईओ थलराज सिंह सिसोदिया ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने परिवार, गुरुजनों, विद्यालय व देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य मूलचंद रैगर ने अरस्तु के इस छात्र हितैषी कार्य की प्रशंसा करते हुए संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में कालूराम गुर्जर का उल्लेखनीय सहयोग रहा, जबकि देवेश शर्मा ने शानदार प्रबंधन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर मुकेश मीणा, राजेंद्र सौकरिया, रितु अग्रवाल, मनमोहन मीणा, नीरजा शर्मा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
यह पहल न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में सामुदायिक सहभागिता को भी मजबूत करती है।
