Explore

Search

October 15, 2025 4:58 am

एयरलाइंस ने की ये बड़ी डील…..’टाटा की कंपनी को टक्कर देगी IndiGo

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

देश में टाटा ग्रुप की बड़ी विमानन कंपनी एयर इंडिया को टक्कर देने के लिए इंडिगो ने तगड़ा प्लान बनाया है. विमानन कंपनी ने फिर से नए विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है. इंडिगो ने रविवार को एयरबस के साथ 30 और वाइड-बॉडी ए350 विमानों के लिए ऑर्डर देने की घोषणा की है. कंपनी ने पहले भी 30 ऐसे विमानों को खरीदने का ऑर्डर दे रखा है. इस ऑर्डर के बाद कुल संख्या 60 हो गई.

पिछले साल अप्रैल में एयरलाइन ने 30 ए350 विमानों के लिए ऑर्डर दिया था और उसके पास कुल ऐसे 70 विमानों को ऑर्डर करने का ऑप्शन था, जिसके बाद कंपनी ने अब फिर से 30 नए ऑर्डर दे दिए हैं. जिसकी जानकारी खुद कंपनी के सीईओ ने दी है. राष्ट्रीय राजधानी में एक ब्रीफिंग में, इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि 70 विमानों के विकल्प में से अब वह 30 विमानों का पक्का ऑर्डर दे रहा है. एयरलाइन के पास 900 से अधिक विमानों का ऑर्डर है, जिन्हें आने वाले वर्षों में डिलीवर किया जाना है.

नॉनस्टॉप फ्लाइट्स चलाने का ऐलान

इंडिगो के सीईओ पीटर ने इससे पहले शुक्रवार को कहा था कि, इंडिगो ने वित्त वर्ष 2025-26 में 10 प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए नॉनस्टॉप फ्लाइट्स शुरू करने जा रही है, जिनमें लंदन, एथेंस, एम्स्टर्डम, मैनचेस्टर, कोपेनहेगन, सिएम रीप और मध्य एशिया के चार शहर शामिल हैं. इस कदम से इंडिगो का एयर इंडिया के साथ सीधा मुकाबला होगा, जो वर्तमान में लंदन जैसे गंतव्यों के लिए नॉनस्टॉप उड़ानें संचालित करती है.

टीके पर लिखनी होगी ये चेतावनी……’कोविड वैक्सीन से हार्ट को खतरा!

एयरलाइंस की मांग बढ़ी है

इंडिगो के सीईओ ने बीते शुक्रवार को कहा था विमानन कंपनी डिमांड एकाएक ग्लोबल मार्केट में भी बढ़ी है. एल्बर्स ने कहा कि भारत की 90% आबादी अब उन हवाईअड्डों के पास रहती है, जहां इंडिगो की उड़ानें उपलब्ध हैं. यह दर्शाता है कि एयरलाइन भारत और विदेशों में तेजी से बढ़ रही है. वित्त वर्ष 2025 में, इंडिगो 100 से ज्यादा नए रास्ते शुरू करने की योजना बना रही है, जिसमें 40 विदेशी शहर और 20 भारतीय शहर शामिल हैं.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर