Explore

Search

October 8, 2025 11:37 pm

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15% की कटौती करेगा एयरलाइन……’अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया का बड़ा फैसला…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Air India Flight: अहमदाबाद में हादसे के बाद एयर इंडिया ने बड़ा कदम उठाया है। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर अचानक आने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त विमान तैयार रखे जा सकें। यह कदम उस दुखद हादसे के बाद उठाया गया है, जिसमें फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से 241 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की जान चली गई थी।

Coronavirus Update: केरल में आंकड़ा 1400 के पार…..’देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने डराया; सक्रिय मरीज अब 3758

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15% की कटौती

एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि यह निर्णय भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से निपटने और रिजर्व विमानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। यह कदम फ्लाइट AI-171 की दुखद दुर्घटना के बाद उठाया गया है जिसमें 241 यात्रियों और क्रू सदस्यों की मौत हो गई थी।

यात्रियों की सुविधा का रखा गया ध्यान
एयर इंडिया ने कहा है कि जिन यात्रियों की उड़ानें रद्द होंगी, उन्हें समय पर जानकारी दी जाएगी। उनकी यात्रा के लिए दूसरी उड़ानों में जगह देने की पूरी कोशिश की जाएगी। यात्री चाहें तो अपनी यात्रा बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए दोबारा बुक कर सकते हैं या फिर पूरा पैसा वापस ले सकते हैं। 20 जून से जो नया अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का शेड्यूल लागू होगा, वह भी जल्दी ही बताया जाएगा।

विमानों की सुरक्षा जांच जारी

नागर विमानन महानिदेशालय ने एयर इंडिया के बोइंग 787-8 और 787-9 विमानों पर उन्नत सुरक्षा जांच अनिवार्य कर दी है। अब तक 33 में से 26 विमानों की जांच पूरी हो चुकी है और उन्हें सेवा के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। बाकी विमानों की जांच भी जल्द पूरी की जाएगी। साथ ही, बोइंग 777 विमानों की अतिरिक्त सुरक्षा जांच भी की जा रही है।

सरकार और एजेंसियों के साथ मिलकर राहत प्रयास

एयर इंडिया ने बताया कि गुजरात सरकार और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की मदद से हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों को हर तरह की सहायता दी जा रही है। एयरलाइन ने यह भी कहा कि उड़ानों में कटौती का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि कामकाज को सुचारु रखा जा सके, यात्रियों को परेशानी न हो और सेवाओं की गुणवत्ता बेहतर बनाई जा सके।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर