Explore

Search

October 28, 2025 10:45 pm

Agra News: कांवड़ियों पर तमंचे से फायरिंग और पथराव तीन लोग घायल……’बसई में बाइक निकालने को लेकर विवाद…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कांवड़ियों से आगरा में दो स्थान पर विवाद हुआ। ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया में हाथरस रोड पर कार सवारों ने कांवड़ियों को डंडों से पीट दिया। जिसे लेकर कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने हाथरस मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने कार सवारों को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार चारों कार सवार फौजी हैं।

वहीं रविवार दोपहर दो बजे ताजगंज के बसई क्षेत्र में बाइक निकालने को लेकर हुए विवाद में कांवड़ियों पर पथराव किया गया। कांवड़ियों ने भी पत्थर फेंके तो बाइक सवार युवकों ने तमंचे से फायर कर दिया। पथराव में तीन युवक घायल हुए हैं। पुलिस फायरिंग से इनकार कर रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो में युवक फायर करता दिख रहा है ।

भगवान भोलेनाथ: नहीं तो बढ़ जाएगी परेशानी…….’सावन में असुविधा से बचने के लिए पहले निपटा लीजिए काम……’

ट्रांस यमुना में कार सवारों ने पीटे कांवड़िया

रविवार दोपहर 12:30 बजे की घटना में धौलपुर के बाड़ी के रहने वाले राजकुमार, अंशु और अशोक समेत 10 लोग सोरों से कांवड़ लेकर हाथरस के सैपऊ जा रहे थे। राजकुमार और अंशु के अनुसार टेढ़ी बगिया में फाउंड्री नगर पर पीछे से आती कार का रुख उनकी ओर था। यह देख उन्होंंने कार सवारों को इशारा किया। कार सवारों ने जानबूझ कर उन्हें टक्कर मार दी। जिसका विरोध करने पर कार सवार बाहर आ गए।

डंडे छीनकर पीट दिए

कार सवारों ने उनके डंडे छीनकर पिटाई शुरू कर दी। जिसमें राजकुमार और अंशु को चोटें आ गईं। इससे आक्रोशित कांवड़ियों ने हाथरस मार्ग पर जाम लगा हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी होने पर पुलिस पहुंच गई। कार सवारों को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस के अनुसार कार सवार चारों युवक फौजी हैं। वह दिल्ली से आगरा घूमने आए थे।

कार सवारों का कहना है कि वह धीमी गति से जा रहे थे। कांवड़ियों ने उनकी कार में डंडा मारकर शीशा तोड़ दिया। विरोध करने पर वह उन्हें घेरकर हंगामा करने लगे। जिसके चलते विवाद हुआ था। वहीं, घटना के बाद कांवड़िया भी थाने पहुुंचे। वह कार सवारों के विरुद्ध तहरीर दे रहे हैं।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर