Explore

Search

October 14, 2025 10:49 pm

आयु सीमा 30 साल और सैलरी 85,920 रुपये महीना तक…….’बैंक में नौकरी के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 यूको बैंक आज लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद करने वाला है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

15 लाख हो गए शिकार, यह खाने से बढ़े मरीज…….’कैंसर की चपेट में देश की युवा पीढ़ी……

यूको बैंक एलबीओ भर्ती 2025: आवेदन करने के स्टेप

स्टेप 1. कैंडिडेट्स आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाएं.

स्टेप 2. होमपेज पर, “Click Here To Apply Online For Local Bank Officer (LBO) 2025-26” के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3. खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें.

स्टेप 4. अपना फॉर्म भरें और आवेदन फीस का भुगतान करें.

स्टेप 5. “सबमिट” पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म को सेव कर दें.

आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है: “उम्मीदवारों को केवल एक राज्य की वैकेंसी के लिए आवेदन करना होगा. एक राज्य की वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी अन्य राज्य की वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होगा. ऐसे मामले में, आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा.
उम्मीदवारों को वैकेंसी की टेबल के मुताबिक राज्य की लोकल लैंगुएज में कुशल (पढ़ना, लिखना और बोलना) होना चाहिए.”

यूको बैंक एलबीओ भर्ती 2025: सैलरी  

सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 48,480 रुपये से 85,920 रुपये महीना तक सैलरी दी जाएगी.

आयु सीमा

कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 20 साल तथा मैक्सिमम 30 साल होनी चाहिए.

आवेदन फीस/ इंटीमेशन चार्जेज (नॉन रिफंडेबल)

  • एससी/ एसटी/ दिव्यांग कैंडिडेट्स: 175 रुपये (जीएसटी समेत)
  • अनारक्षित एवं अन्य: 850 रुपये (जीएसटी समेत)

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन (01-01-2025 तक)

उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री (स्नातक) या केंद्र सरकार द्वारा अप्रूव समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. वैध मार्कशीट या डिग्री सर्टिफिकेट जरूरी है, और आवेदकों को पद के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय अपने ग्रेजुएशन में मिले मार्क्स का प्रतिशत बताने होंगे.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर