Nitish Kumar: आम बजट को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी खूब हो रही है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बजट से हम खुश हैं. विशेष दर्जा के लिए हमलोग आंदोलन कर रहे थे. आज जो बोल रहे हैं जब उनकी पार्टी केंद्र में थी तब क्या किए? हम इसके लिए लगातार बोलते रहे हैं. हमने कहा विशेष राज्य जा दर्जा दीजिए या विशेष अधिकार के लिए मदद कीजिए. हम लोगों ने कह दिया था बिहार को मदद करिए उसी में कई चीजों की मदद की घोषणा हुई है.
‘बिहार का पहले हाल था बुरा’
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का पहले बुरा हाल था. अब कितना रास्ता और स्कूल बना है. पटना में कितना हुआ. विशेष राज्य का दर्जा बंद कर दिया गया है तो एक सहायता और विकास के लिए मदद होनी चाहिए. वह हो रहा है.
बजट पर बिहार में सियासत हुई तेज
बता दें कि बिहार को भले ही विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, लेकिन केंद्र सरकार ने बजट में कई तोहफे दिए हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट पेश किया जिसमें बिहार को कई तोहफे दिए जाने का ऐलान किया है. केंद्र सरकार की ओर से बजट में बिहार चार नए एक्सप्रेस-वे बनाने के प्रस्ताव दिए हैं. आम बजट में बिहार में सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई है. इसके अलावा 21 हजार करोड़ के पावर प्लांट का भी ऐलान किया गया है.
वहीं, इस मुद्दे पर बिहार में काफी सियासत हो रही है. एक तरफ विपक्ष विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ इस बजट को एनडीए के नेता बिहार के लिए खास बताया है.