14 साल के वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. आईपीएल 2025 में उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वह इस लीग में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे और सबसे तेज शतक लगाने का भारतीय रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. अब वह इंग्लैंड दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं, जहां उनका बल्ला जमकर चल रहा है. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने वैभव सूर्यवंशी को बारे में पहली बार जानने की दिलचस्प कहानी का खुलासा किया है.
नहीं बढ़ेगा वजन: वेट लॉस कर रहे हैं तो; ये हेल्दी फैट वाली चीजें खाएं……
वैभव सूर्यवंशी पर बड़ा खुलासा
कुमार संगाकारा ने खुलासा किया कि उन्हें वैभव सूर्यवंशी के बारे में पहली बार साल 2023 में ही पता चल गया था. संगकारा ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘सूर्यवंशी ने पहले ही खुद को एक बेहद खास प्रतिभा के रूप में साबित कर दिया है. 2023 में राजस्थान रॉयल्स के एक विश्लेषक ने मुझे एक मैसेज भेजा था जिसमें कहा गया था कि एक बेहद खास खिलाड़ी है जिस पर हमें नजर रखनी होगी
और मैंने उसे पहली बार लाइव तब देखा था जब हमने उसे साइन कर लिया था, इसके अलावा मैंने गुवाहाटी में नेट्स पर उसकी बल्लेबाजी के कुछ वीडियो भी देखे थे, जोफ्रा आर्चर और हमारे बाकी तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहा था. और उसने इसे बहुत आसान बना दिया.’
संगाकारा ने आगे कहा, ‘उनके पास बहुत समय था, हर बार जब वह गेंद को छूते थे तो उनके बल्ले की आवाज बंदूक की गोली जैसी होती थी. उनका बल्ले का स्विंग लाजवाब है. उनके पास बहुत समय है. उनकी गतिविधियां बहुत ही सरल और न्यूनतम हैं. यह उनके और भी बेहतर बनने की एक शुरुआत है और उम्मीद है कि यह बहुत ही खास होगा.’
IPL में मचाया था धमाल
19 अप्रैल 2025 को वैभव ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपना पहला आईपीएल मैच खेला था. अपनी पहली ही गेंद पर शार्दूल ठाकुर के खिलाफ छक्का जड़कर उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए थे. इसके बाद उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जयपुर में 35 गेंदों में 101 रन की पारी खेलकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था. उनकी इस पारी में 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे.
