Explore

Search

April 12, 2025 2:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आखिर ऐसा क्या हो गया था……’इस एक्ट्रेस के चक्कर में भिड़ गए थे सनी देओल और अक्षय कुमार!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आपने अबतक बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स की लड़ाई के किस्से सुने होंगे. हम भी आज आपको बॉलीवुड के दो पॉपुलर स्टार्स की लड़ाई के बारे में बता रहे हैं, ये दोनों ही एक्टर एक मशहूर एक्ट्रेस की वजह से लड़ बैठे थे. यहां बात हो रही है अक्षय कुमार और सनी देओल की.

सनी देओल और अक्षय दोनों ही इंडस्ट्री के सीनियर और सफल कलाकार हैं. सनी इंडस्ट्री में 42 साल से हैं. जबकि अक्षय को 33 साल से ज्यादा का समय हो गया है. दोनों एक्टर्स एक दूसरे के साथ अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं. लेकिन सालों पहले सनी और अक्षय के बीच लड़ाई हो गई थी. लड़ाई की वजह बनी थी रवीना टंडन. मामला जुड़ा है अक्षय और रवीना के अफेयर से.

डॉक्टरों से जानें…….’ज्यादा गर्मी में आंखों की कैसे करें देखभाल……

कभी रवीना से था अक्षय का अफेयर

अक्षय कुमार और रवीना टंडन कभी एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे. हालांकि दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया था. बताया जाता है कि शिल्पा शेट्टी के लिए अक्षय ने रवीना को चीट किया था. ब्रेकअप के बाद रवीना बुरी तरह टूट चुकी थीं. उन दिनों रवीना, सनी के साथ अपनी फिल्म ‘जिद्दी की शूटिंग कर रही थीं. वो जब सेट पर पहुंची तो उन्होंने सनी के सामने सारा हाल बयां कर दिया. इसके बाद सनी और अक्षय के बीच तनातनी हो गई.

अक्षय से हो गई थी सनी की लड़ाई

फिल्म जिद्दी साल 1997 में रिलीज हुई थी. इसमें सनी और रवीना ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. शूटिंग के दौरान जब सनी के सामने रवीना ने अपना दुखड़ा रोया तो सनी से रहा नहीं गया और उन्होंने अक्षय से बात की. वो दोनों को जैसे-तैसे फिर से साथ लाने की कोशिश में थे, लेकिन मामला उल्टा पड़ गया. दोनों के बीच बात बिगड़ गई और लड़ाई हो गई. लेकिन अब दोनों स्टार्स के बीच कोई दरार नहीं है. दोनों के बीच रिश्ता बिल्कुल ठीक है.

अक्षय और सनी का वर्कफ्रंट

अक्षय और सनी दोनों ही बॉक्स ऑफिस हिलाने की तैयारी में है. 10 अप्रैल को सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ रिलीज हो रही है. जबकि अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को दस्तक देगी. दोनों फिल्मों को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर