Explore

Search

March 10, 2025 10:07 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आकाश के बाद भाई आनंद कुमार को भी नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाया…….’मायावती का 48 घंटे में एक और बड़ा फैसला…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाई आनंद कुमार की जगह नया राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया है। मायावती ने रणधीर बेनीवाल को नया राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि भाई आनन्द कुमार ने पार्टी व मूवमेन्ट के हित में किसी भी पद पर काम करने की इच्छा व्यक्त की है, ऐसे में आनन्द कुमार पूर्व की भांति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद संभालेंगे। उनके स्थान पर यूपी के सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को नया समन्वयक नियुक्त किया गया है।

मायावती ने आगे लिखा कि अब रामजी गौतम व रणधीर बेनीवाल दोनों मेरे मार्गदर्शन में देश के अलग-अलग राज्यों में जिम्मेदारी संभालेंगे। पार्टी इन लोगों से अपेक्षा करती है कि वे उस काम को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार को मायावती ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। मायावती ने आकाश को सभी पदों से हटा दिया। पिछले साल मई में लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को समन्वयक पद से हटा दिया था। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही मायावती ने एक बार फिर उन्हें समन्वयक बना दिया।

Rakhi Sawant On Ramadan: बोले- मज़ाक़ बनाकर रख दिया………’मेरा रोजा टूट गया…’, Rakhi Sawant का गलती से टूटा रोजा तो लोगों ने किया ट्रोल…..

आपको बता दें कि 2 मार्च 2025 को मायावती ने आकाश आनंद को उनके पद से हटा दिया था और पार्टी से भी निष्कासित कर दिया था। मायावती ने कहा कि आकाश आनंद के राजनीतिक पतन का कारण उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ हैं। इन दिनों बीएसपी में बड़ा पारिवारिक झगड़ा चल रहा है। इसके कारण राजनीतिक स्तर पर भी उनकी आलोचना हो रही है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर