T20 World Cup 2024 AFG vs UGA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 5वें लीग मैच में ग्रुप सी में शामिल अफगानिस्तान का सामना यूगांडा के साथ हुआ। इस मैच में अफगानिस्तान ने अपनी टीम के स्टार बल्लेबाज गुरबाज और जादरान की शानदार पारी साथ ही फारूकी के 5 विकेट हॉल के दम पर यूगांडा को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए इस मैच में 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बनाए और इसके जवाब में युंगाडा की टीम 16 ओवर में 58 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे 125 रन के रिकॉर्ड अंतर से हार मिली। रनों के लिहाज से टी20 वर्ल्ड कप में ये अफगानिस्तान की चौथी जीत रही। फारूकी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मै चुना गया।
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024
पुरुषों के टी20 विश्व कप में सबसे बड़ी जीत का अंतर
172 रन – श्रीलंका बनाम केन्या, जोहान्सबर्ग, 2007
130 रन – अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह, 2021
130 रन –दक्षिण अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंड, द ओवल, 2009
125 रन – अफगानिस्तान बनाम यूगांडा, गुयाना, 2024
116 रन – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, कोलंबो, 2012
गुरबाज और जादरान ने खेली अर्धशतकीय पारी
इस मैच में यूगांडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की। इस टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए रहमानुल्ला गुरबाज और इब्राहिम जादरान क्रीज पर आए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 154 रन की बेहद मजबूत साझेदारी हुई और फिर जादरान 70 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने ये रन 46 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 9 चौकों की मदद से बनाए। इसके बाद आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलने वाले गुरबाज ने भी शानदार पारी खेलते हुए 45 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 76 रन की पारी खेली। मो. नबी 14 रन बनाकर जबकि कप्तान राशिद खान 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
फजलहक फारूकी ने लिए 5 विकेट
यूगांडा को जीत के लिए 184 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम अफगानिस्तान की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से धराशाई हो गई। अफगानिस्तान की तरफ से फारूकी ने 4 ओवर में 9 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि नवीन उल हक और कप्तान राशिद खान ने 2-2 विकेट चटकाए। मुजीब उर रहमान को एक सफलता मिली। युूगाडा की तरफ से रियाजत अली शाह ने 11 रन जबकि रॉबिन्सन ओबुया ने 14 रन की पारी खेली जबकि टीम के चार बल्लेबाज डक पर आउट हुए तो 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। फारूकी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए।
पुरुषों के टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
6/8 – अजंता मेंडिस (श्रीलंका) बनाम जिम्बाब्वे, हंबनटोटा, 2012
5/3 – रंगना हेराथ (श्रीलंका) बनाम न्यूजीलैंड, चटगाँव, 2014
5/6 – उमर गुल (पाकिस्तान) बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल, 2009
5/9 – फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान) बनाम यूगांडा, गुयाना, 2024
5/10 – सैम करन (इंग्लैंड) बनाम अफगानिस्तान, पर्थ, 2022