auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 5, 2025 3:00 am

AFG vs ENG: अफगानिस्तान ने रोमांचक मुक़ाबले में इंग्लैंड को……..’8 रन से हरा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर किया…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
इब्राहिम ज़दरान (177) की रिकार्ड शतकीय पारी और अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई (58 रन पर पांच विकेट) की बदौलत अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हरा कर चैंपियंस ट्राफी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुये निर्धारित 50 ओवर में 325 रन बनाये जिसके जवाब में इंग्लैंड की पारी 49.5 ओवर में 317 रन बना कर सिमट गयी। इंग्लैंड की अफगानिस्तान के खिलाफ यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले अफगान टीम ने 2023 वनडे विश्व कप में इंग्लैंड को 69 रन से हराया था।
अफगानिस्तान की जीत के नायक इब्राहिम जादरान और अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई बने। जादरान ने 177 रन की शतकीय पारी से अफगानिस्तान को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा करने में अहम योगदान दिया। यह किसी भी अफगान खिलाड़ी का एक दिवसीय मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। जादरान ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 2022 में 166 रन की पारी खेली थी। यहां उन्होने उस रिकार्ड को भी ध्वस्त कर दिया।
जो रुट (120) ने इंग्लैंड को जीत की दहलीज तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया मगर 46वें ओवर में ओमरजाई ने उन्हे पवेलियन का रास्ता दिखा कर इंग्लैंड की संभावनाओं को झटका दिया। आखिरी के ओवर में जेमी ओवर्टन (32) और जोफ़्रा आर्चर (14) ने अच्छे शाट खेलकर मैच में रोमांच वापस लाने की कोशिश की मगर अंतत: वे अफगानिस्तान के खिलाफ एक और पराजय को टाल नहीं सके। इंग्लैंड चैंपियंस ट्राफी में अपने दो मैच गंवा कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। ग्रुप बी में अब आस्ट्रेलिया,दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच शीर्ष दो में अपना स्थान बनाने की होड़ होगी।
इससे पहले गद्दाफी स्टेडियम पर एक समय अफगानिस्तान तीन विकेट मात्र 37 रन पर गंवा कर मुश्किलों के भंवर में फंस गया था मगर जदरान ने कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी (40) के साथ मिल कर 103 रन की भागीदारी कर टीम को संकट से उबारा जबकि बाद में अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई (41) के साथ 72 रन और मोहम्मद नबी (40) ने 111 रन की भागीदारी कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया।
पारी के आखिरी ओवर में लियम लिविंगस्टन की गेंद पर आउट होने से पहले जदरान अपनी यादगार पारी में 12 चौके और छह छक्के लगा चुके थे। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर तीन विकेट चटका कर सबसे सफल गेंदबाज रहे वहीं लिविंगस्टन ने दो विकेट झटके।
Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login