Explore

Search

October 30, 2025 1:52 pm

Actress Taapsee Pannu: लोगों ने की अभिनेत्री के विचारों की सराहना…….’पति के रिटायरमेंट पोस्ट पर तापसी का कमेंट हुआ वायरल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

तापसी पन्नू आज के वक्त में फिल्म इंडस्ट्री के लिए कोई अनजाना नाम नहीं हैं। वह एक मशहूर अभिनेत्री हैं, जो हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं। इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के लिए काफी चर्चा बटोर रही हैं। अब हाल ही में, अभिनेत्री के पति ने  बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो ने बैडमिंटन कोच के रूप में अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी। इस पर तापसी ने प्रतिक्रिया दी थी, जो कि तेजी से वायरल भी रहो रहा है और सोशल मीडिया पर इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी आ रही है।

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इस साल मार्च में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो से शादी की थी। अभिनेत्री इस समय पेरिस ओलंपिक 2024 का आनंद ले रही हैं। पिछले दिनों मैथियास ने अपने इंस्टाग्राम पर बैडमिंटन कोच के रूप में अपने रिटायरमेंट की घोषणा की और उनकी पत्नी तापसी ने इस पर एक मजेदार टिप्पणी की थी, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Fitness tips: रहेंगे बिल्कुल फिट और सेहतमंद…….’अपना लें ये 12 आदतें…….’

हाल ही में, मैथियास बो ने अपने भारतीय खिलाड़ियों चिराग शेट्टी और सात्विकसाई राज रंकीरेड्डी के लिए एक लंबा नोट लिखा, जो ओलंपिक में जीत नहीं सके। इसके साथ ही उन्होंने संन्यास की खबर भी साझा की। अपने रिटायरमेंट के बारे में बात करते हुए मैथियास ने कहा कि उनके “कोचिंग के दिन यहीं खत्म हो गए हैं” और वह भारत या किसी अन्य देश में बतौर कोच आगे नहीं बढ़ेंगे। उन्होंने खुद को “थका हुआ बूढ़ा आदमी” कहा। जिस पर, तापसी पन्नू ने मजाक करते हुए अपने पति मैथियस को याद दिलाया कि वह एक “शादीशुदा आदमी” भी हैं।

सोशल मीडिया पर तापसी के इस रिएक्शन की जमकर सराहना भी हो रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘रियारमेंट के बाद घर की जिम्मेदारियां कभी खत्म नहीं होती है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘औरतें कभी भी रिटायर नहीं होती है। आदमी को यह याद दिलाना होता है कि काम के अलावा घर भी है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘तापसी ने यह याद दिलाकर बिल्कुल सही किया। यह हर आदमी को याद रहना चाहिए कि काम के अलावा घर भी है।’

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर