Explore

Search

March 12, 2025 11:50 am

आमिर खान के सामने बिफरीं एक्ट्रेस…….’सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद PTSD, डिप्रेशन में थीं रिया चक्रवर्ती…

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मुंबई. रिया चक्रवर्ती ने अपने पॉडकास्ट- ‘चैप्टर 2’ को लेकर चर्चा में हैं. पहले एपिसोड में सुष्मिता सेन से बात की, जिन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा की. वहीं, दूसरे एपिसोड में आमिर खान आए और उन्होंने कई ऐसी बातों का खुलासा किया, जिसे जानकर हर कोई हैरान था. रिया के इस पॉडकास्ट शो लोग उनका कमबैक मान रहे हैं. साल 2020 में उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, जिसके बाद उन्हें ड्रग्स खरीदकर देने का आरोप लगा और वह 28 दिनों तक पुलिस हिरासत में रही थीं.

आमिर खान से बातचीत के दौरान रिया चक्रवर्ती ने भी मेंटल हेल्थ, स्ट्रेस और तमाम अलोचना के पर बात की. आमिर ने इसके लिए उनकी सराहना भी के. आमिर खान ने कहा कि इतनी खराब सिचुएशन के बावजूद भी रिया ने काफी हिम्मत दिखाई और हर मुसीबत का डटकर सामना किया. उन्होंने कहा,”आपके साथ जो हुआ, मैं इसे एक ट्रेजेडी कहूंगा.”

आमिर खान ने आगे कहा, “इसके बाद जिस तरह से आपकी लाइफ बदली, जितनी आपने स्ट्रेंग्थ और पेशेंश दिखाया, इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. हम सभी इससे बहुत कुछ सीख सकते हैं. एक व्यक्ति का मनोबल टूट जाता है और वह कुचला जाता है. आप अपना दूसरा चैप्टर शुरू कर रही हैं.”

Business Idea: साल भर रहती है बंपर डिमांड……..’गेंदा की खेती करने पर मिलती है 70% सब्सिडी……

रिया चक्रवर्ती ने बताया कैसे मिली हिम्मत

आमिर खान की सराहना पर रिया चक्रवर्ती ने कहा कि उनके परवरिश ने ही उन चुनौतियों का सामना करने की हिम्मत और ताकत दी. रिया ने बताया कि वह काफी दुखी थीं. स्ट्रेस में थीं. उनकी मेंटल हेल्थ बुरी तरह प्रभावित थी. मामला शांत होने पर वह लंबे समय मानसिक तौर पर बीमार रहीं. लेकिन अब थोड़ा रिलेक्स और फ्रेश फील करती हैं.

रिया चक्रवर्ती ने आमिर खान के सामने बयां किया दर्द

रिया चक्रवर्ती ने कहा,”मुझे चैप्टर 2 शुरू करने में इतना समय इसलिए लगा क्योंकि मैं इस दौरान ठीक हो रही थी. दुख, चिंता, तनाव (PTSD- Post-traumatic stress disorder) खराब मेंटल हेल्थ  और भी बहुत कुछ था. और दुख हर चीज़ पर हावी हो सकता है. आप किसी से बात कर रहे होते हैं और अचानक आप एक दुख में डूब जाते हैं. कई नेगेटिव चीजें थीं, लेकिन अब मुझे नई एनर्जी मिली हैं. आपके दिमाग पर डिप्रेशन हावी हो जाता है. उस पर काबू पाने के बाद, अब मुझे लगता अब ठीक है. मुझे नई चीजें करने का मन करता है.”

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर