Explore

Search

November 15, 2025 9:32 pm

Actress Manisha Koirala: मनीषा कोइराला को देख आएगी 90s की याद, दिल फिर कहेगा- एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

‘नशा ये प्यार का नशा है, जैसे हिट गानों और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से पहचान बनाने वालीं अभिनेत्री मनीषा कोइराला एक बार फिर फैंस का दिल जीत रही हैं। संजय लीला भंसाली की अपकमिंग पीरियड ड्रामा सीरीज ‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’ से अदाकारा धमाकेदार वापसी करने वाली हैं। इस सीरीज का ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है। लॉन्चिंग इवेंट में पूरी स्टारकास्ट शानदार लुक्स में मौजूद दिखी। हालांकि, इस दौरान फैंस की निगाह 53 साल की मनीषा कोइराला पर जा थमीं, जो अपने रॉयल लुक से सब पर भारी पड़ गईं।

Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188

कैंसर जैसी बड़ी बीमारी को मात देकर भी मनीषा आज एक्टिंग में पहले की तरह ही एक्टिव हो गई हैं। उनका स्टाइल और गॉर्जियस लुक देखकर उम्र का सही अंदाजा लगाना तक थोड़ा मुश्किल हो जाता है। भले ही बाल सफेद हो गए हों लेकिन फैशन के मामले में वो अब भी सबसे हटकर नजर आती हैं। और इसी का सबूत उनका लेटेस्ट स्टाइल है

ट्रेलर देखकर आपने ऑन स्क्रीन मनीषा कोइराला का जलवा तो देख ही लिया होगा, लेकिन रियल में भी जरा उनका नूर देख लीजिए। हीरामंडी के इवेंट में वो स्लिट वैल्वेट कुर्ता सूट पहनकर काफी खूबसूरत लग रही थीं।

वी-नेकलाइन और स्लीव्स की हेमलाइन के साथ ही पूरे सूट पर जरदोजी कढ़ाई की गई थी। ब्लू कलर पर गोल्डन मोती और सीक्वन वर्क ने कपड़ों में रॉयल टच ऐड करने का काम किया। ये रंग और डिजाइन मनीषा पर काफी फब रहा था

 

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर