Explore

Search

November 13, 2025 9:59 am

राहुल गांधी पर लगे आरोप……’संसद में धक्का-मुक्की से घायल हुए BJP के 2 सांसद, ICU में एडमिट…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर संसद के अंदर और बाहर की स्थिति काफी गरमा गई है। संसद के बाहर आज धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। इसमें भाजपा के 2 सांसद घायल हो गए हैं। इस घटना में घायल हुए प्रताप सांरगी ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाए। वहीं, दूसरे सासंद मुकेश राजपूत ने भी राहुल को ही इसका जिम्मेदार ठहराया है। प्रताप सारंगी के सिर में चोट लगी है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस घटना की जानकारी दी गई है।

दोनों सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों फिलहाल अस्पताल के आईसीयू में हैं और डॉक्टरों की टीम उन्हें स्थिर करने के लिए उपचार कर रही है। आरएमएल के एमएस अजय शुक्ला ने बताया कि सीटी स्कैन और अन्य जांच चल रही हैं। सांसद प्रताप सारंगी को अस्पताल लाया गया, उनके सिर पर गहरा घाव था और अस्पताल पहुंचने तक उनका काफी खून बह चुका था। डॉक्टर शुक्ला ने कहा, “डॉक्टरों ने उनके घाव पर टांके लगा दिए हैं।”

Q. 2024 में पहली बार दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बना?

बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।”

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे। उनका व्यवहार मानो गुंडे का व्यवहार था, यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिरा दिया।’’

राहुल ने आरोप को किया खारिज

 

वहीं, राहुल गांधी ने भी इस मामले में अपनी स्थिति साफ की है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, मुझे धमका रहे थे।’’

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा, “आज संसद के मुख्य द्वार में भाजपा-NDA सांसदों का प्रदर्शन चल रहा था। राहुल गांधी और उनके सांसदों ने जबरदस्ती घुसकर अपना जो शारीरिक प्रदर्शन किया है, वो बहुत गलत है। संसद कोई शारीरिक ताकत दिखाने का प्लैटफ़ॉर्म नहीं है। राहुल गांधी ने भाजपा के 2 सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को जोर से धक्का दिया। राहुल गांधी ने जो धक्का-मुक्की की है, मैं उसका खंडन करता हूं।”

राहुल से सवाल

किरेन रिजीजू ने कहा, ”मैं राहुल गांधी से सवाल करना चाहता हूं कि अगर सब लोग अपनी ताकत दिखाकर मारपीट करने लग जाएंगे, तो संसद कैसे चलेगा? यह लोकतंत्र का मंदिर है। हमारे दोनों सांसद गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है।”

संसद के इतिहास में ये काला दिन: शिवराज

प्रताप सांरगी से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “.प्रताप चंद्र सारंगी जी को देखकर मन पीड़ा से भर गया है। संसद के इतिहास का ये काला दिन है। मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गई। राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता। अब वे ऐसी गुंडागर्दी करेंगे। ऐसा आचरण आज तक भारत की संस्कृति इतिहास में देखा नहीं गया। उनके लिए एक पाठशाला में ट्रेनिंग देनी चाहिए कि लोकतंत्र में आचरण कैसा होता है। हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं।”

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर