बाड़मेर ब्यूरो/सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रान्त के प्रान्त मंत्री सुश्री पूनम जी भाटी ने किसानों के आराध्य लोकदेवता सिद्ध श्री खेमा बाबा के दर्शन करते हुए माल्यार्पण कर क्षेत्र में खुशहाली कामना की इस दौरान प्रांत कार्यकारणी सदस्य ओमप्रकाश सारण के नेतृत्व में परिषद के कार्यकर्ताओं ने भाटी को प्रांत मंत्री बनने के बाद प्रथम बार बायतु पधारने पर साफा व माला पहनाकर स्वागत किया! इस मौके पर भाटी ने कहा लोकदेवता खेमा बाबा हम सब के आस्था का केन्द्र है बाबा का आशिर्वाद सभी पर बना रहें स्वागत सत्कार के लिए अभाविप कार्यकर्ताओं के आभार व्यक्त किया!
इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी, महासचिव प्रिंयका गोलेच्छा, सीमा जैन, सरिता जैन, प्रेम डुडी , सतीश मूंढ, नरेश देवासी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें!