Explore

Search

October 16, 2025 2:14 am

साउथ अफ्रीका की इस टीम में मिली जगह……’एबी डिविलियर्स की वापसी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट के लिए साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने अपनी टीम में दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को शामिल किया है. 18 जुलाई से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में अब ये खिलाड़ी अपना दम दिखाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने कमाल प्रदर्शन किया हालांकि डिविलियर्स ने काफी जल्दी संन्यास ले लिया. आंख की चोट की वजह से इस खिलाड़ी को ये फैसला लेना पड़ा लेकिन अब ये खिलाड़ी लीजेंड्स लीग में अपना जलवा दिखाने वाला है.

साउथ अफ्रीका टीम में शामिल हुए दिग्गज खिलाड़ी

एबी डिविलियर्स ने टी20 फॉर्मेट में हमेशा ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए फैंस का दिल जीता है. उन्होंने साउथ अफ्रीका की ओर से 2006 से 2017 तक खेलते हुए 78 मैच में 135.16 के स्ट्राइक रेट से 1672 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 79 रन का रहा है. कुल मिलाकर धाकड़ बल्लेबाज ने 340 टी20 मुकाबलों में 150.13 के स्ट्राइक रेट से 9424 रन बनाए हैं. एबी डिविलियर्स को लेकर साउथ अफ्रीका चैंपियंस के को-मालिक हैरी सिंह ने कहा, ‘सभी लीजेंड्स खिलाड़ियों को वापस लाकर बहुत ही सम्मानित महसूस हो रहा है. साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम में दमदार खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जाएगा और वो इतिहास को फिर से बनाने की कोशिश करेंगे.’

बालों को पहुंचता है नुकसान…….’हेयर वाश के बाद तुरंत ना करें ये 5 काम…..

साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम में एबी डिविलियर्स के अलावा दिग्गज सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को भी शामिल किया गया है जबकि क्रिस मॉरिस, जेपी डुमिनी, एल्बी मोर्कल, इमरान ताहिर, डेन विलास सहित कई दिग्गज खिलाड़ी शानदार क्रिकेट खेल सकते हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के फाउंडर और सीईओ हर्षित तोमर ने कहा, ‘डब्लूसीएल का मतलब ये है कि सभी खिलाड़ी साथ मिलकर एक बार फिर से अपनी टीम के लिए जबरदस्त क्रिकेट खेलें. एबी डिविलियर्स फील्ड पर वापसी करने के लिए बेताब है और उनके साथ हाशिम मामला और क्रिस मॉरिस जैसे खिलाड़ी भी होंगे. सभी फैंस इस टूर्नामेंट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.’

साउथ अफ्रीका चैंपियंस का शेड्यूल

  • साउथ अफ्रीका चैंपियंस को इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ 19 जुलाई को खेलना है.
  • टीम अपना दूसरा लीग मैच इंडिया चैंपियंस के खिलाफ 22 जुलाई को खेलेगी
  • तीसरा मुकाबला वो इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ 24 जुलाई को खेलती हुई नजर आएगी.
  • 25 जुलाई को साउथ अफ्रीका चैंपियंस का सामना पाकिस्तान चैंपियंस से होगा.
  • ये टीम आखिरी लीग मैच 27 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ खेलेगी.
  • टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच 31 जुलाई को होंगे जबकि फाइनल 2 अगस्त को खेला जाएगा.
Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर