Explore

Search

February 4, 2025 7:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

AAP Candidate List: कालकाजी से आतिशी……..’नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे आप प्रमुख केजरीवाल…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी. पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि मुख्यमंत्री आतिशी को फिर से कालकाजी से मैदान में उतारा गया है. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी के प्रयास में, AAP ने अपने वरिष्ठ नेताओं को उन्हीं के निर्वाचन क्षेत्रों से टिकट दिया है. मंत्री सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश, गोपाल राय को बाबरपुर, इमरान हुसैन को बल्लीमारान, रघुविंदर शोकीन को नांगलोई जाट से और मुकेश कुमार अहलावत को सुल्तानपुर माजरा को टिकट दिया गया है.

2020 के चुनाव में, आप ने दिल्ली की 70 में से 62 सीटें जीतकर राजधानी की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी. आगामी चुनाव पार्टी के शासन मॉडल और मतदाताओं पर उसकी अपील की परीक्षा माने जा रहे हैं.

Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने बेस्टफ्रेंड विवियन को किया नॉमिनेट……..‘बिग बॉस’ के घर में रिश्तों की डोर पर चली कैंची……

अन्य कैंडिडेट्स के नाम

आम आदमी पार्टी ने बुराड़ी से संजीव झा, बादली से अजेश गोयल, रिठाला से महिंदर गोयल, बवाना से जय भगवान, शालीमार बाग से बंदना कुमारी, शकूर बस्ती से पार्टी के कद्दावर नेता सत्येंद्र कुमार जैन को टिकट दिया गया है. पार्टी ने त्रिनगर से प्रीति तोमर, वजीरपुर से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी, सदर बाजार से सोमदत्त, मटिया महल से शोएब इकबाल और बल्लीमारान से इमरान हुसैन को टिकट दिया गया है.

करोल बाग से विशेष रवि, मोती नगर से शिव चरन गोयल, राजौरी गार्डन से धनवती चंदेला, हरि नगर से राज कुमारी ढिल्लन, तिलक नगर से जरनैल सिंह, विकासपुरी से महिंदर यादव, उत्तम नगर से पूजा बाल्यान, द्वारका से विनय मिश्रा, दिल्ली कैंटोनमेंट से वीरेंद्र सिंह कादयान, राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक, कस्तूबरा नगर से रमेश पहलवान, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, आरके पुरम से प्रमिला टोकस, महरौली से नरेश यादव, अंबेडकर नगर से अजय दत्त, संगम विहार से दिनेश मोहनिया, तुगलकाबाद से सही राम और ओखला से अमानतुल्लाह खान को टिकट दिया गया है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर