जयपुर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरदा में एक पेड़ देश के नाम की मुहिम शुरू करते हुए, विद्यालय में सभी स्टाफ साथियों के द्वारा विद्यालय में पांच अशोक के पौधे लगाए गए तथा पौधों की सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड लगाए गए, विद्यालय में अध्यनरत बालक बालिकाओं को पांच पांच पेड़ वितरित कर एक पेड़ देश के नाम का संकल्प प्रत्येक बालक बालिकाओं को संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया ने करवाया, कि परिवार में जितने भी सदस्य हैं, वह सब सदस्य मिलकर एक एक पेड़ देश के नाम लगाकर हमारे भारत को हरा भरा और समृद्ध बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे, अभी हाल ही में इतनी इतनी भीषण गर्मी पड़ी इस गर्मी का कारण हमारे यहां पेड़ पौधों का अभाव होना है, इसलिए हमारे पर्यावरण को स्वच्छ सुंदर एवं हरा भरा बनाने के लिए, हमें प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ अपने देश के नाम लगाना चाहिए, और उस पेड़ की अपने संतान जैसी देखभाल करना आवश्यक है, तभी हम इस भीषण गर्मी से निजात पा सकेंगे हमारे प्रदेश में कम वर्षा का कारण भी यह है कि हमारे यहां पर बहुत कम मात्रा में वृक्ष लगाए गए हैं, बालक बालिकाओं को विद्यालय की ओर से नीम अशोक कनेर गुड़हल हरसिंगार के पौधे वितरित किए गए, साथ ही साथ खेरदा के लोगों को भी लोगों को विभिन्न प्रकार के पौधे विद्यालय की ओर से वितरित किए गए इस अवसर परपर रमेश चंद गुप्ता ममता मीना रसाल मीणा सरिता मीना मनोज कुमार जी शर्मा विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे|







