सिवाना.कस्बे के सेदागर बेरे से 36 श्रद्धालुओं का दल प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुआ। शुक्रवार को 36 सदस्यों के दल को परिजनों ने माला पहनाकर बस में रवाना किया।गौभक्त समाजसेवी किशोर कुमार सांखला ने बताया कि 11 दिन की यात्रा के लिए 36 सदस्यों का दल महाकुंभ मेले में पहुंचकर दर्शन व स्नान करेगा। इसी के साथ ही प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन के साथ यात्रा का समापन होगा। इस दौरान दल में हजारीमल सांखला, हस्तीमल, केसाराम, बाबूलाल, मोनाराम, ऊषाबलाल सहित बड़ी संख्या में सांखला परिवार के श्रद्धालु मौजूद रहे।