रूस के कद्दावर नेता रोमन स्टारोवोइट का शव मिलने की खबर आ रही है. कुछ ही देर पहले उन्हें व्लादिमीर पुतिन ने अपने कैबिनेट से बर्खास्त किया था. स्टारोवाइट के पास रूस सरकार में परिवहन विभाग था. स्टारोवाइट की मौत खुद हुई है या उनकी हत्या की गई है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की जा सकी है.
जानें एक्सपर्ट्स की राय……’आज के दौर में खूबसूरती क्यों है जरूरी…….
मेडुजा ने रूस के स्थानीय मीडिया के हवाले से लिखा है कि सोमवार को मंत्री पद से हटाए जाने के 3 घंटे बाद स्टारोवाइट का शव घर में मिला है. स्टारोवाइट के आत्महत्या की बात कही जा रही है.

Author: Geetika Reporter
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप