दुनिया महायुद्ध की ओर! ईरान में रूस के लिए बनेंगे ड्रोन तो यूक्रेन को टैंक दे रहे अमेरिका-जर्मनी

रूस की ओर से यूक्रेन में तबाही मचाने के लिए बड़े पैमाने पर घातक कामिकेज ड्रोन्स का लगातार इस्तेमाल हो रहा है। रविवार रात ही यूक्रेन के कई क्षेत्रों में हवाई हमले के सायरन की आवाज सुनाई दी।
कीव। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को एक साल पूरा हो चुका है। यह लड़ाई खत्म होने के बजाय और ज्यादा बढ़ती नजर आ रही है। मॉस्को और कीव के साथ दुनिया के अलग-अलग देश जिस तरह से खड़े हो रहे हैं, उसे देखकर तो महायुद्ध की आशंका जताई जाने लगी है। ईरान और रूस के बीच रक्षा सहयोग पहले से अधिक मजबूत हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन तेहरान में एक ऐसी फैक्ट्री के निर्माण की योजना पर काम कर रहे हैं जहां हर साल करीब 6000 ईरानी ड्रोन बनाए जा सकें। इसे लेकर पश्चिमी देशों का गुस्सा भड़क गया है और मॉस्को को चेतावनी दी गई है कि उसने रेड लाइन क्रॉस कर दी है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
अमेरिका ने ड्रोन बनाने में शामिल 8 ईरानियों के खिलाफ पाबंदियां लगाने की घोषणा की है। ध्यान रहे कि रूस की ओर से यूक्रेन में तबाही मचाने के लिए बड़े पैमाने पर घातक कामिकेज ड्रोन्स का लगातार इस्तेमाल हो रहा है। रविवार रात ही यूक्रेन के कई क्षेत्रों में हवाई हमले के सायरन की आवाज सुनाई दी। देश के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन के पोल्टावा, खार्किव, और नप्रिॉपेट्रोस क्षेत्रों के साथ-साथ यूक्रेन-नियंत्रित जापोरज्जियिा व दोनेत्सक पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) क्षेत्रों में आधी रात के बाद हवाई हमले के सायरन बज गए।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
जर्मनी यूक्रेन को मुहैया कराएगा लेपर्ड टैंक
दूसरी ओर, जर्मनी ने यूक्रेन को लेपर्ड टैंक मुहैया करने की घोषणा की है। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने ऐलान किया कि उनकी सरकार यूक्रेन को 'लेपर्ड 2' युद्ध टैंक उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए अन्य देशों की अपील को मंजूरी मिल गई है। जर्मन सरकार ने एक बयान में कहा कि यह शुरुआत में यूक्रेन को अपने भंडार से लेपर्ड 2 A6 टैंक की एक कंपनी मुहैया करेगी, जिसमें 14 व्हीकल होंगे। इसका उद्देश्य जर्मनी और इसके सहयोगी देशों की ओर से यूक्रेन को 88 टैंक मुहैया करना है। शोल्ज ने बर्लिन में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा, 'यह फैसला हमारी क्षमता से यूक्रेन की मदद करने के जगजाहिर रुख के तहत लिया गया है।'
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
यूक्रेन को 31 अब्राम टैंक भेजेगा अमेरिका
वहीं, अमेरिका ने कहा है कि वह यूक्रेन को 31 एम-1 अब्राम टैंक भेजेगा। कुछ समय पहले जो बाइडंन प्रशासन ने दलील दी थी कि इस टैंक को ऑपरेट करना और इसका रखरखाव यूक्रेनी बलों के लिए खासा मुश्किल हो सकता है। सीनियर अमेरिकी अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि जर्मनी के रुख के बाद दोनों पक्षों के बीच अच्छी कूटनीतिक वार्ता हुई। टैंक भेजे जाने के संबंध में जल्द ही आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है। जर्मनी की ओर से 14 'लेपर्ड 2 ए 6' टैंक भेजने पर सहमत होने के बाद US का यह फैसला सामने आया है। जर्मनी ने कहा था कि वह लेपर्ड टैंक को तब तक नहीं भेजेगा, जब तक अमेरिका अपने अब्राम टैंक को यूक्रेनी बलों को उपलब्ध कराने के संबंध में कोई फैसला नहीं लेता।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
यूक्रेन को खास तरह के बम भी देगा US
इतना ही नहीं, अमेरिका यूक्रेन को दूर स्थित ठिकानों को निशाना बनाने में सक्षम बम देने को भी तैयार हो गया है। करीब एक साल से रूस के आक्रमण का सामना कर रहा यूक्रेन अपने क्षेत्र को उसके कब्जे से वापस लेने के लिए कार्रवाई तेज कर रहा है। ऐसे में ये बम उसके काफी काम आ सकते हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका 2.17 अरब डॉलर के सहायता पैकेज के हिस्से के रूप में 'ग्राउंड लॉन्च्ड स्मॉल डायमीटर बम' प्रदान करेगा। इस सहायत पैकेज में पहली बार सभी अलग-अलग वायु रक्षा प्रणालियों को जोड़ने वाले उपकरण भी शामिल हैं। कई महीने से अमेरिकी अधिकारी यूक्रेन को ये बम देने से झिझक रहे थे, क्योंकि इनका इस्तेमाल रूस के कुछ इलाकों को निशाना बनाने के लिए किया जा सकता है, जिससे संघर्ष बढ़ने की आशंका है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप