तबाह कर देंगे ताइवान को... चीन की खुली चेतावनी, ड्रैगन अमेरिका की इस हरकत से बौखलाया

China Taiwan Conflict: चीन और ताइवान के बीच लगातार संघर्ष बढ़ रहा है। चीन ने एक बार फिर ताइवान के मुद्दे पर सीधी धमकी दी है। चीन का कहना है कि ताइवान के अलगाव से जुड़ी किसी भी कोशिश को नष्ट कर दिया जाएगा। यह बात चीन ने तब कही है जब ऐसी खबरें है कि अमेरिका ताइवान को हथियार देगा।
बीजिंग। चीन लगातार ताइवान को लेकर फिर अपना आक्रामक रुख दिखा रहा है। चीन की सेना ने मंगलवार को कहा कि ताइवान की स्वतंत्रता की किसी भी तरह की कोशिश को नष्ट कर दिया जाएगा। चीन की ओर से यह बयान तब आया है जब ऐसी खबरें आ रही हैं कि अमेरिका ताइवान को नए रक्षात्मक हथियारों की बिक्री में तेजी लाएगा। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल तान केफेई ने ऑनलाइन पोस्ट किए एक बयान में कहा कि अमेरिका और ताइवान की सेनाओं के बीच आदान-प्रदान में हालिया वृद्धि बेहद गलत और खतरनाक कदम है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
उन्होंने कहा, 'चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी सैन्य प्रशिक्षण और तैयारियों को लगातार बढ़ा रही है। सेना बाहरी हस्तक्षेप के प्रयासों के साथ-साथ ताइवान के अलगाव के किसी भी रूप को पूरी तरह से तोड़ देगी और राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की पूरी तरह से रक्षा करेगी।' चीन का दावा है कि ताइवान उसका हिस्सा है। अगर जरूरत पड़ी तो वह इस पर बलपूर्वक कंट्रोल करने के लिए भी तैयार है। पिछले साल अमेरिका की तत्कालीन स्पीकर की ताइवान यात्रा से भी तनाव था।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
चीन के पास सबसे बड़ी सेना
चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है। चीन के पास लेटेस्ट जेनरेशन के लड़ाकू विमान और बैलिस्टिक मिसाइल का एक विशाल शस्त्रागार है। चीन लगातार आए दिन ताइवान के हवाई क्षेत्र में विमानों और युद्धपोतों को भेजकर धमकी दे रहा है। चीन के पास 20 लाख से अधिक सैन्य बल है। लेकिन इसके बावजूद भी ताइवान पर हमला करना परिवहन के लिहाज से एक बड़ी चुनौती है। चीन सैन्य अभ्यास करके भी चेतावनी देता रहता है, जिसे ताइवान पर हमले के अभ्यास के तौर पर देखा जाता है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
अमेरिका से ताइवान को समर्थन
यूरोप और अमेरिका के राजनेता ताइवान को अपना समर्थन दिखाने के लिए लगातार यात्राएं करते रहते हैं। तान की टिप्पणी उस सवाल के जवाब में आई जिसमें एक रिपोर्ट के बारे में कहा गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 500 मिलियन डॉलर के हथियारों की बिक्री को मंजूरी देने की तैयारी कर रहे हैं। ताइवान को अमेरिकी डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों पार्टियों से मजबूत समर्थन मिलता है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप