रूस-यूक्रेन के बीच चीन दूरियां कम करेगा? जेलेंस्की से बात हुई शी चिनफिंग की

रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से पहली बार चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की। इस बातचीत को यूक्रेन ने सकारात्मक बताया है।
नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की। यह जानकारी चीन की सरकारी मीडिया ने दी। चीन की तरफ से रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता की इच्छा जताए जाने के बाद दोनों नेताओं की यह बहुप्रतीक्षित बातचीत हुई है। हालांकि, सरकारी मीडिया ने फोन पर हुई बातचीत का तत्काल ब्योरा नहीं दिया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
तटस्थ दिखने की कोशिश कर रहा चीन
यूक्रेन के मामले में चीन तटस्थ दिखने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसने यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस की निंदा करने से इनकार कर दिया है। शी चिनफिंग ने फरवरी में शांति प्रस्ताव पेश किया था और दोनों पक्षों से युद्ध विराम कर शांति वार्ता शुरू करने का आह्वान किया था। गौरतलब है कि फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमले से पहले चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि दोनों सरकारों की 'दोस्ती की कोई सीमा नहीं है।''
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
चीन करेगा यूक्रेन का दौरा?
सूत्रों के मुताबिक, इस बातचीत के दौरान चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि वह यूक्रेन का दौरा करेंगे और यूक्रेन संकट को हल करने के लिए सभी पक्षों के साथ बातचीत करने के लिए एक विशेष प्रतिनिधि भेजेंगे। इस बीच, जेलेंस्की ने कहा कि बुधवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी लंबी और सार्थक बातचीत हुई। बता दें यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की शुरुआत के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
जेलेंस्की ने ट्विटर पर एक ट्वीट में कहा, "राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरी लंबी और सार्थक फोन कॉल हुई।" राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। हालांकि बीजिंग संघर्ष में आधिकारिक रूप से तटस्थ है, लेकिन शी ने कभी भी रूसी आक्रमण की निंदा नहीं की। जेलेंस्की ने बार-बार कहा है कि वह अपने चीनी समकक्ष शी के साथ बातचीत के लिए तैयार रहेंगे। फरवरी में बीजिंग ने यूक्रेन में संकट के लिए "राजनीतिक समाधान" का आह्वान करते हुए 12-सूत्रीय पेपर का अनावरण किया।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप