चीन बढ़ाएगा LAC पर तनाव ? शी जिनपिंग ने सेना को दिया 'युद्ध जीतने का मंत्र'

 
xi jinping

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का तीसरा कार्यकाल शुरू होने वाला है। शी ने अपनी सेना को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपनी तकनीकि ताकत बढ़ाए जिससे कि युद्ध जीत सके। यह इशारा किस ओर है?

 

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति ने बुधवार को अपनी को कहा कि उन्हें रक्षा के क्षेत्र में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तकनीक, सप्लाई चेन और राष्ट्रीय उपकरण भंडार के क्षेत्र में मजबूती की जरूरत है ताकि सेना मजबूत हो और युद्ध जीत सके। सवाल यह है कि जिनपिंग किस युद्ध की बात कर रहे हैं? क्या चीन भारत के सीमा विवाद को लेकर कोई नई चाल चलने वाला है या फिर वह ताइवान पर आक्रमण करे वाला है। शी जिनपिंग अगले सप्ताह एक बार फिर से राष्ट्रपति चुने जाने वाले हैं। वह चीन की सेना के सुप्रीम कमांडर भी है। ऐसे में उनका यह बयान दुनियाभर में युद्ध की आशंका और अस्थिरता की ओर इशारा करने वाला है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

सेना के ड्रेस में थे शी जिनपिंग
शी ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के मुताबिक एकीकृत रणनीतिक क्षमताओं को सुदृढ़ करने की जरूरत है। संसद के वार्षिक सत्र के दौरान शी जिनपिंग ने सेना के अधिकारियों से बात की। चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने इसपर रिपोर्ट दी है। शी जिनपिंग हरे रंग की सेना की ड्रेस में थे। शी जिनपिंग लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीन को रक्षा विज्ञान, तकनीक और रक्षा उपकरण उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है। 

शी जिनपिंग ने कहा कि सप्लाई चेन और मजबूत होनी चाहिए। साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर और सैन्य इस्तेमाल के लिए राष्ट्रीय भंडारण में सुधार की जरूरत है। हालांकि इस दौरान शी जिनपिंग ने यह नहीं बताया कि वह कहां के रणनीतिक खतरों और युद्ध की बात कर रहे हैं। बता दें कि दुनियाभर से दबाव को झेल रहे चीन का प्लान है कि वह रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर रहे और खुद ज्यादा से ज्यादा हथियारों का उत्पादन करे। चीन की सरकार ने रक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में ज्यादा खर्च करने के लिए एक प्लान तैयार किया है जिसे वार्षिक सत्र में पेश किया जा सकता है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

अमेरिका से बढ़ा है तनाव
रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से चीन और अमेरिका में भी तनाव बढ़ा है। उधर ताइवान पर चीन की आक्रामक नीतियों और अमेरिका के दखल की वजह से भी टेंशन कायम है। ऐसे में कई बार चीन हमले की धमकी देने से भी नहीं चूकता है। चीन ने इस बार अपना रक्षा बजट लगातार आठवीं बार बढ़ाया है। इस बार का रक्षा बजट 7.2 फीसदी बढ़ाया गया है। यह अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सबसे  बड़ा रक्षा बजट है। भारत का रक्षा बजट इससे तीन गुना कम है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web