Wikipedia Banned: पाकिस्तान ने विकिपीडिया पर लगाया बैन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने चर्चित वेबसाइट विकिपीडिया पर बैन लगा दिया है। इसकी वजह वेबसाइट से ईशनिंदा से जुड़ा कंटेंट न हटाने को बताया जा रहा है। द न्यूज अखबार के मुताबिक, पाकिस्तान टेलिकॉम अथॉरिटी PTA ने विकिपीडिया को आपत्तिजनक कंटेंट हटाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। कोई जवाब न मिलने पर यह कार्यवाई की गई।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
वहीं, PTA ने एक बयान में बताया कि विकिपीडिया ने अल्टीमेटम देने के बावजूद न तो अनुचित कंटेन्ट को हटाया, न ही पाकिस्तानी अधिकारियों से कोई बात की। PTA का कहना है कि रिपोर्ट की गई गैरकानूनी सामग्री को हटा दिया जाता है तो विकिपीडिया पर लगाए बैन पर पुनर्विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में ईशनिंदा एक संवेदनशील मुद्दा है।
यह खबर भी पढ़ें: Viral Video: जेब्रा बनकर जंगल में गेड़ी मार रहा था शख्स, वीडियो देख नहीं रोक पायेंगें हंसी
दरअसल, वेबसाइट पर विकिपीडिया की सेंसरशिप' पर एक आर्टिकल मौजूद है। इसमें कहा गया है कि विकिपीडिया पर इसी तरह का प्रतिबंध चीन, ईरान, म्यांमार, रूस, सऊदी अरब, सीरिया, ट्यूनीशिया, तुर्की, उज्बेकिस्तान और वेनेजुएला जैसे देशों में लगा हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें: Interesting : 78 साल के शख्स ने की 18 साल की लड़की से शादी, 2 साल से चल रहा था अफेयर!
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने पिछले महीने ही आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 2023 को पारित किया था। इसके तहत इस्लाम के धार्मिक प्रतीकों का अपमान करने वाले को दी जाने वाली न्यूनतम सजा को तीन साल से बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया है। मुजरिमों को 10 लाख रुपए जुर्माना भी देना होगा। अंग्रेजों ने यह कानून 1860 में बनाया था। इसका मकसद धार्मिक झगड़े रोकना था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप