इस मकान के पास आते ही कारें अचानक बेकाबू क्यों हो जाती हैं? अब तक 17 हादसे

 
car

एक ही मकान से 17 कारें टकराने के बाद मालिक सोच में पड़ गया। उसने मकान छोड़ने का फैसला कर लिया। मकान मालिक ने कहा कि उसके घर के सामने से गुजरने वाली कारें अनियंत्रित होकर उसके घर में घुस आती हैं। मालिक ने हाल ही में अपनी कहानी बयां की है।

 

नई दिल्ली। एक शख्स को कार एक्सीडेंट की वजह से अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। उसकी किस्मत इतनी खराब थी कि अक्सर उसके मकान को कोई ना कोई कार आकर टक्कर मार देती। उसके मकान को एक दो नहीं बल्कि पूरे 17 बार अलग-अलग कारों ने नुकसान पहुंचाया। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स का नाम जूनियस मेर्रीवेदर है। वो अमेरिका के रहने वाले हैं। उनका घर सड़क के किनारे पर ही स्थित था। बदकिस्मती से उनके साथ कार हादसा बार-बार होने लगा। जिसकी वजह से उन्हें मकान छोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ा। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

पिछले एक दशक के दौरान अलग-अलग 17 कारें उनके मकान से टकराई थीं। इन हादसों के चलते कभी उनके घर की दीवार क्षतिग्रस्त हुई तो कभी बाउंड्री वॉल। एक बार तो गार्डन एरिया की रेलिंग तोड़ते तेज रफ्तार एक कार बरामदे तक घुस आई। ऐसी घटनाएं जूनियस के साथ लगातार होती रहीं। 

2019 में स्टार्क स्ट्रीट स्थित उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक एक्सीडेंट कैद हुआ था। इसमें कार का शीशा टूटकर उनके दरवाजे से जा टकराया था। इसको लेकर जूनियस ने कहा कि अगर घर का कोई सदस्य बाहर बैठा होता तो बुरी तरह घायल हो जाता। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

'कारें बार-बार मेरे मकान में घुस आती हैं'
जूनियस कहते हैं- कारें बार-बार मेरे मकान में घुस आती हैं। ऐसा अब तक 17 बार हो चुका है। लेकिन अब और नहीं। मैं ये घर छोड़ रहा हूं। हालांकि, मैं वहां आगे भी रहना चाहता था। लेकिन मजबूरी में ऐसा करना पड़ रहा है। 

बकौल जूनियस- मेरी बीमा कंपनी ने घर को रिपेयर कराने में सैकड़ों हजारों डॉलर खर्च किए हैं। उन्हें एक और बार मरम्मत करानी पड़ सकती है। इसीलिए घर को किराये पर उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट हो जाना ठीक रहेगा। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

जूनियस के अनुसार, उनका घर सड़क के कनारे पर बना है। ठीक उसी जगह एक मोड़ भी है, जो बार-बार दुर्घटनाओं का कारण बनता है। उन्होंने इसके लिए प्रशासन को सूचित किया है। लेकिन ना तो वहां ब्रेकर बनाए गए हैं और ना ही कोई ट्रैफिक चेतावनी। हालांकि, जूनियस ने खुद से अपने घर के बाउंड्री वॉल को ऊंचा किया है, ताकि एक्सीडेंट से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web