सीरिया क्यों बना ईरान और अमेरिका के बीच जंग का मैदान? मिसाइल और ड्रोन हमलों से कांपी धरती

US Airstrike: अमेरिका ने ड्रोन हमले के बाद सीरिया में जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की है। इस हवाई हमले में ईरान समर्थित मिलिशिया के ठिकानों को निशाना बनाया गया है। गुरुवार को ईरानी ड्रोन हमले में पांच अमेरिकी सैनिक घायल हो गए थे। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने इस हमले की पुष्टि की है।
वाशिंगटन। अमेरिका और सीरिया के बीच जंग का मैदान बन गया है। गुरुवार को अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन सेना के एक अड्डे पर संदिग्ध ईरानी ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने जमकर बमबारी की है। ईरानी हमले में अमेरिकी सेना के पांच सैनिक घायल हो गए थे और एक कॉन्ट्रैक्टर की मौत हो गई थी। पेंटागन ने सीरिया में हवाई हमले की पुष्टि की है। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने गुरुवार देर रात जारी एक बयान में कहा कि यूएस सेंट्रल कमांड बलों ने जवाबी कार्रवाई के तौर पर ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड से संबद्ध समूहों द्वारा पूर्वी सीरिया में इस्तेमाल किए जाने वाले अड्डों पर सटीक हवाई हमले किए।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
ईरानी ड्रोन ने किया था अमेरिकी बेस पर हमला
अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने पता लगाया है कि मानवरहित ड्रोन ईरानी मूल का था। ऑस्टिन ने कहा कि सीरिया में रेवोल्यूशनरी गार्ड से संबद्ध समूहों द्वारा गठबंधन सेना के खिलाफ हाल के हमलों के साथ ही आज के हमले के जवाब में हवाई हमले किए गए। सोशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियो में सीरिया के देर अज-जोर में विस्फोट होते हुए देखा जा सकता है। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस प्रांत की सीमा इराक से लगती है और यहां तेल क्षेत्र स्थित हैं। गौरतलब है कि ईरान के अर्द्धसैन्य बल रेवोल्यूशनरी गार्ड पर पश्चिम एशिया में बमवर्षक ड्रोन हमले करने का संदेह है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
ईरान ने हमले की जिम्मेदारी लेने से किया इनकार
हाल के महीनों में रूस ने यूक्रेन पर युद्ध के तौर पर कई स्थानों पर अपने हमलों में ईरान के ड्रोन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। ईरान ने इन हमलों की जिम्मेदारी से इनकार किया है। हालांकि, पश्चिमी देश और विशेषज्ञ इन ड्रोन को ईरान का बताते हैं। सीरिया की सरकारी 'सना' समाचार एजेंसी ने अभी किसी हमले की पुष्टि नहीं की है। ईरान की ओर से भी इन हमलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
कतर ने की हमले की पुष्टि
कतर की सरकारी समाचार एजेंसी ने उसके विदेश मंत्री और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान के बीच फोन पर बातचीत होने की जानकारी दी है। कतर, ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को लेकर तनाव के बीच ईरान और अमेरिका के बीच वार्ताकार रहा है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप