इमरान खान के खास एक के बाद एक कहां हो रहे गायब? पाकिस्तानी सेना पर लगा आरोप

 
imran khan

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि उनकी पार्टी का इंस्टाग्राम पेज संभालने वाले अताउर रहमान को गुरुवार सुबह लाहौर से अगवा कर लिया गया है। उन्होंने इसके लिए सेना को जिम्मेदार ठहराया है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के इंस्टाग्राम को संभालने वाली टीम के प्रमुख को अगवा करने का मामला सामने आया है। खुद इमरान खान ने ट्वीट कर यह आरोप लगाया है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इमरान खान ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि उनकी पार्टी के इंस्टाग्राम प्रमुख अताउर रहमान को गुरुवार सुबह लाहौर से अगवा कर लिया गया। 

खान ने रहमान को तुरंत रिहा करने की मांग करते हुए ट्वीट कर कहा कि बीती रात को एक और शख्स को अगवा किया गया। इस बार लाहौर के फैजल टाउन से पीटीआई के इंस्टाग्राम प्रमुख अताउर रहमान को अगवा कर लिया गया। हमारी सोशल मीडिया टीम के लोगों को लगातार अगवा किया जा रहा है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। अताउर हमारे साथ पिछले 15 सालों से थे। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते खुफिया एजेंसियों ने हमारे एक और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट 'हमारा पाक' के प्रमुख वकास अमजद को उठा लिया था। उन्हें कथित तौर पर न्यायिक हिरासत में प्रताड़ित किया गया। 

कहा जा रहा है कि पिछले महीने भी इमरान खान की पार्टी के एक और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट अजहर माशवानी को उठा लिया गया था।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी


'सेना को जिम्मेदार ठहराया'
इमरान खान ने अपनी पार्टी के सोशल मीडिया एक्टिविस्ट्स के अपहरण के लिए सेना को जिम्मेदार ठहराया है।  उन्होंने अमजद की प्रताड़ना की निंदा करते हुए कहा कि आज पाकिस्तान में पूरा जंगल राज है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

बता दें कि पाकिस्तान सरकार पीटीआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है। संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने खुफिया एजेंसियों और पुलिस के सहयोग से इन दिनों सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं, खासतौर पर पीटीआई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। आरोप है कि पीटीआई ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू किया था।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web