मुस्लिमों को कंट्रोल करने की साजिश कर रहे पश्चिमी देश? तालिबान ने जारी किया ये तुगलकी फरमान

 
muslman

Western conspiracy against muslims: ब्रिटेन (UK) में रह रहे मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने तालिबान (Taliban) के इस तुगलकी फैसले के खिलाफ आक्रोश जताया है। वहीं तालिबानी नेताओं का कहना है कि मुसलमानों को नियंत्रित (Control on muslim) करने की जो पश्चिमी देशों की साजिश चल रही है उसे वो किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे।

 

नई दिल्ली। Western conspiracy to control Muslim population: यह दावा करते हुए कि महिलाओं द्वारा गर्भ निरोधकों की बिक्री का उपयोग मुस्लिम आबादी को नियंत्रित करने के लिए एक पश्चिमी साजिश है, तालिबान लड़ाकों ने अफगानिस्तान के दो मुख्य शहरों में गर्भ निरोधकों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। द गार्जियन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान (Taliban) घर-घर जा रहा है, दाइयों को धमका रहा है और फार्मेसियों को सभी जन्म नियंत्रण दवाओं और उपकरणों की अलमारियों को खाली करने का आदेश दे रहा है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मेडिकल की दुकानों में खौफ
शहर में एक दुकान के मालिक ने कहा, 'वे दो बार बंदूक लेकर मेरे स्टोर पर आए और मुझे धमकी दी कि मैं गर्भनिरोधक गोलियां बिक्री के लिए न रखूं। वे नियमित रूप से काबुल में हर फार्मेसी की जांच कर रहे हैं और हमने प्रोडक्ट्स को बेचना बंद कर दिया है।'

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

दाइयों का धमकाया जा रहा
एक वयोवृद्ध दाई, जो नाम नहीं बताना चाहती थी, उन्होंने कहा कि उसे कई बार धमकाया गया था। उन्होंने कहा कि उसे एक तालिबान कमांडर ने कहा था, 'आपको बाहर जाने और जनसंख्या को नियंत्रित करने की पश्चिमी अवधारणा को बढ़ावा देने की अनुमति नहीं है और यह अनावश्यक काम है।'

द गार्जियन ने बताया कि काबुल और मजार-ए-शरीफ के अन्य फार्मासिस्टों ने पुष्टि की है कि उन्हें किसी भी जन्म नियंत्रण दवाओं को स्टॉक नहीं करने का आदेश दिया गया है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

कारोबारियों में दहशत का माहौल
काबुल में एक अन्य दुकान के मालिक ने कहा, 'महीने की शुरुआत से जन्म नियंत्रण की गोलियां और डेपो-प्रोवेरा इंजेक्शन जैसी वस्तुओं को फार्मेसी में रखने की अनुमति नहीं है और हम मौजूदा स्टॉक को बेचने से बहुत डरते हैं।'

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

मुसलमानों को नियंत्रित करने की साजिश
द गार्जियन ने बताया कि काबुल की सड़कों पर गश्त कर रहे तालिबान लड़ाकों ने कहा कि 'गर्भनिरोधक उपयोग और परिवार नियोजन एक पश्चिमी एजेंडा है।' ब्रिटेन में अफगान में जन्मी सामाजिक कार्यकर्ता शबनम नसीमी ने कहा, 'तालिबान का न केवल महिलाओं के काम करने और पढ़ने के मानव अधिकार पर नियंत्रण है, बल्कि अब उनके शरीर पर भी नियंत्रण होना अपमानजनक है।'

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web