VIDEO: जब सड़क पर आसमान से बरसने लगे जलते अंगारे, भयंकर नजारा देख लोग दहले

Hong Kong Skyscraper Fire: हांगकांग में एक स्काई-स्क्रैपर बिल्डिंग में भयंकर आग लगने के बाद जलते हुए अंगारे सड़क पर गिरने लगे। इस भीषण आग के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए। जहां इमारत के भीतर से जलने के बाद हो रहे विस्फोटों की आवाज को साफ सुना जा सकता है। धमाकों के बाद इमारत से जलते हुए टुकड़े सड़क पर गिरते देखे गए। इसके बाद वहां से लोगों को हटा दिया गया। दमकल के लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं।
हांगकांग। हांगकांग (Hong Kong) में एक गगनचुंबी इमारत (Skyscraper) में भीषण आग (Fire) लग गई। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि शहर के एक व्यस्त शॉपिंग जिले में एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत में आधी रात के बाद ये आग लग गई। इस भीषण आग के वीडियो (Video) और तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर बड़े पैमाने पर शेयर की गईं। इन वीडियो में गगनचुंबी इमारत को आग की लपटों में घिरे और उसके भीतर हो रहे धमाकों की आवाज को साफ सुना जा सकता है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
मीडियी की खबरों के के मुताबिक इस भयंकर आगजनी को देखकर लोगों के दिल दहल उठे। ये भी कहा गया कि दो लोगों को इलाज के लिए क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल (Queen Elizabeth Hospital) ले जाया गया है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई फुटेज में दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश करते देखा जा सकता है। इनमें सड़कों पर अंगारे और जलता हुआ मलबा बरसता साफ देखा जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
🔥Just witnessed a catastrophic high-rise building fire at the Mariners' Club in Tism Sha Tsui, Hong Kong. After years of studying and researching building fires, it's surreal to see it happen in person. Praying that the fire is extinguished soon. 🤞 pic.twitter.com/PPNvnPnORU
— NAN Zhuojun (@ZhuojunNan) March 2, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
जिस इमारत में आग लगी है, उस जगह पर पहले 1967 में हांगकांग के गवर्नर डेविड ट्रेंच द्वारा खोला गया और अब बंद हो चुका मेरिनर्स क्लब (Mariners Club) स्थित था। क्लब की पुरानी इमारत को 2018 में ध्वस्त कर दिया गया था और इसे 42 मंजिला किम्प्टन होटल (Kimpton Hotel) से बदल दिया गया था। जिस गगनचुंबी इमारत में आग लगी है, उसमें 3,40,000 वर्ग फुट में 500 कमरे होने की जानकारी मिली है। बहरहाल ये इमारत अब आग से पूरी तरह तबाह हो गई है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप