Video: अंतरराष्ट्रीय मंच पर यूक्रेन के सांसद ने रूसी डिप्लोमेट के मुंह पर मुक्का जड़ दिया

 
Russia-Ukraine War

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग ने दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर नजर आ रहा है। इस दौरान उनके राजनयिक प्रतिनिधियों के बीच सरेआम मारपीट होने लगी है।

 

नई दिल्ली। तुर्की की राजधानी अंकारा में एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिससे संकेत मिले कि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव किस सीमा तक पहुंच गया है। यहां रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच हाथापाई देखने को मिली। अंकारा में ब्लैक सी इकोनमिक कम्यूनिटी की बैठक में पहले रूसी प्रतिनिधि ने वहां लगे यूक्रेन के झंडे को फाड़ा और फिर दोनों देशों के प्रतिनिधि भिड़ गए। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधियों के बीच इस हाथापाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि यूक्रेनी सांसद ऑलेक्ज़ेंडर मारिकोव्स्की अपने देश के झंडे के साथ खड़े हुए हैं। इस बीच एक रूसी  प्रतिनिधि पीछे से आते हैं और यूक्रेन का झंडा खींचकर ले जाते हैं। ये देख यूक्रेनी प्रतिनिधि गुस्से में रूसी प्रतिनिधि के पीछे जाते हैं और उनके मुंह पर मुक्का जड़ देता हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

इसके बाद कुछ अन्य अधिकारियों द्वारा रूसी प्रतिनिधि को रोका जाता है। हालांकि, इस दौरान यूक्रेनी प्रतिनिधि अपना झंडा वापस ले लेते हैं। फेसबुक पर घटना का एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने यूक्रेनी में लिखा: "हमारे झंडे से हाथ दूर रखो।" मौके पर मौजूद अन्य लोग घटना का वीडियो बनाते नजर आए।

बता दें कि इस घटना से एक दिन पहले ही क्रेमलिन में रूपी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर ड्रोन अटैक हुआ, जिसके बाद यूक्रेन-रूस के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। हालांकि, यूक्रेन ने ड्रोन अटैक की घटना से इनकार किया। 


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

बता दें कि ब्लैक सी इकोनॉमिक कम्युनिटी का गठन 30 साल पहले हुआ था और रूस और यूक्रेन दोनों इसके सदस्य हैं। इसका उद्देश्य "काला सागर क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि की दिशा में काम करना" है। हालांकि, इससे उलट रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि ही इसमें हिंसा करते नजर आए। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web